BARC के वैज्ञानिक का अंतिम पत्र आया सामने, ‘सॉरी बेटा’ और जीवन लीला समाप्त

मुंबई के ट्रॉम्बे क्षेत्र में भाभा ऑटोमिक रिसर्च सेंटर है। जिससे सटा हुआ है, बीएआरसी क्वार्टर, जहां एक अधिकारी के आत्महत्या की सूचना मिली है।

248

भाभा आटोमिक रिसर्च सेंटर (BARC) में कार्यरत अधिकारी मनीष शर्मा का शव बरामद हुआ है। ट्रॉम्बे पुलिस ने शव को कानूनी कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मनीष शर्मा 23 वर्षों से भाभा ऑटोमिक रिसर्च सेंटर में कार्य कर रहे थे, वे वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर थे। उनके कमरे से एक पत्र भी पुलिस की फॉरेसिंक टीम को मिला है।

मनीष शर्मा 9Manish Sharma) अपनी पत्नी के साथ बीएआरसी क्वार्टर में रहते थे। यह घटना सोमवार की है, जो अब प्रकाश में आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष शर्मा की पत्नी सोमवार दोपहर जब अपने कार्यालय से लौटी तो उसने अपनी चाबी से घर खोला। इसके बाद देखा कि घर के हॉल में मनीष शर्मा का शव पंखे से झूल रहे हैं। इसके बाद नीतू (Nitu) ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मनीष को पंखे से उतारा गया। तत्काल बीएआरसी कॉलनी (BARC Hospital) में स्थित अस्पताल में ले जाया गया लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

‘सॉरी बेटा’ कहकर चले गए
मौत की सूचना के बाद ट्रॉम्बे पुलिस (Trombay Police) मनीष शर्मा के क्वार्टर में जाच के लिए पहुंची। वहां खंगालने पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला (Suicide Note) जिसमें लिखा था ‘सॉरी बेटा’। सूत्रों के अनुसार नीतू शर्मा ने पुलिस को बयान दिया है कि, उसके पति मनीष 2001 से ही निराशा से ग्रसित (Depression) थे, इसके लिए वे बीएआरसी अस्पताल में इलाज भी करवा रहे थे। मनीष शर्मा ने 1998 में थर्मल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया था और वर्ष 2000 में बीएआरसी से जुड़े।

ये भी पढ़ें – Pimpri-Chinchwad: दुकान में आग लगने से चार की मौत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.