Manoj Pandey: अमेरिका दौरे पर पहुंचे सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर होगी चर्चा

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल पांडे ने अपनी आधिकारिक यात्रा पर फोर्ट मायर्स में पहुंचने पर अमेरिकी सेना के सलामी गारद का निरीक्षण किया और उसके बाद अर्लिंगटन नेशनल सीमेट्री में ‘टोम्ब ऑफ अननॉन सोल्जर’ पर पुष्पांजलि अर्पित की।

148

अमेरिका यात्रा (America Visit) पर गए भारतीय थल सेना (Indian Army) प्रमुख जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pandey) ने वहां अपने समकक्ष जनरल रैंडी जॉर्ज और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों (Military Officers) के साथ द्विपक्षीय महत्व (Bilateral Importance) के मुद्दों और वैश्विक शांति एवं सुरक्षा के लिए परस्पर प्रतिबद्धता बढ़ाने के तरीकों पर उच्चस्तरीय चर्चा (High Level Discussion) की। जनरल पांडे 13 फरवरी से अमेरिका की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं। यह भारत के किसी सैन्य प्रमुख की कई वर्षों बाद अमेरिकी यात्रा है। भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, चर्चा का उद्देश्य द्विपक्षीय महत्व के पहलुओं और वैश्विक शांति व सुरक्षा के प्रति आपसी प्रतिबद्धता को और बढ़ाना था।

भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल पांडे ने अपनी आधिकारिक यात्रा पर फोर्ट मायर्स में पहुंचने पर अमेरिकी सेना के सलामी गारद का निरीक्षण किया और उसके बाद अर्लिंगटन नेशनल सीमेट्री में ‘टोम्ब ऑफ अननॉन सोल्जर’ पर पुष्पांजलि अर्पित की। आधिकारिक पोस्ट में कहा गया है कि इसके बाद उन्होंने अमेरिकी सेना के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल रैंडी जॉर्ज और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ‘‘उच्च स्तरीय चर्चा’’ की।

यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: हमास आतंकवादियों के संदेह में इजराइल ने गाजा अस्पताल पर छापा मारा

वाशिंगटन में भारतीय दूतावास का दौरा
जनरल पांडे ने फोर्ट बेलवॉयर में आर्मी जियोस्पेशियल सेंटर का दौरा किया और फोर्ट मैकनायर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष के साथ बातचीत की। जनरल पांडे ने नेशनल गार्ड ब्यूरो के प्रमुख जनरल डेनियल होकनसन से भी मुलाकात की। उन्होंने वाशिंगटन में भारतीय दूतावास का भी दौरा किया, उपराजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन से मुलाकात की तथा महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.