आईएनएस हमला में प्रशिक्षण ले रही Agniveer महिला ने की आत्महत्या

नेवी अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी मालवणी पुलिस स्टेशन को दी। मालवणी पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

681

मुंबई के मालाड इलाके में स्थित आईएनएस हमला में नौसेना (Navy) में अग्निशमन का प्रशिक्षण ले रही प्रशिक्षु अग्रिवीर (Agniveer) 20 वर्षीया अपर्णा ने आत्महत्या (suicide) कर ली है। पुलिस के अनुसार अपर्णा का हाल ही में अग्रिवीर योजना (agriveer scheme) के तहत चयन हुआ था और वह मालाड स्थित आईएनएस हमला में प्रशिक्षण (Training) ले रही थी। सोमवार को प्रशिक्षण के दौरान ही अपर्णा ने अपनी चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

प्रेम-प्रसंग में तनाव से उठाया यह कदम
घटना की सूचना मिलते ही नेवी के डॉक्टरों को बुलाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद डॉक्टरों ने अपर्णा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नेवी अधिकारियों ने इस मामले की जानकारी मालवणी पुलिस स्टेशन (Malvani Police Station) को दी। मालवणी पुलिस स्टेशन की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के तनाव के चलते अपर्णा ने यह कदम उठाया है। (हि.स.)

यह भी पढ़ें – इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार बना रहे हैं नीतीश और लालू : Giriraj Singh

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.