Jammu and Kashmir: जानिये, वर्ष 2023 में सुरक्षा बलों ने कितने आतंकियों को किया ढेर

वर्ष 2022 में सुरक्षा बलों द्वारा 187 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। सूत्रों ने बताया कि इनमें से 57 विदेशी मूल के आतंकवादी थे, जिनमें अधिकतर पाकिस्तानी थे।

130

Jammu and Kashmir: वर्ष 2023 में जम्मू-कश्मीर में हुई अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने कुल 72 आतंकवादियों को मार गिराया(Total 72 terrorists killed) है, जिनमें 50 विदेशी मूल के थे।

केंद्र शासित प्रदेश में अब भी 91 आतंकवादी सक्रिय
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अनुसार केंद्र शासित प्रदेश में अब भी 91 आतंकवादी सक्रिय(91 terrorists still active in the Union Territory) हैं। आंकड़ों के मुताबिक इन 91 में से 66 विदेशी और 25 स्थानीय आतंकवादी हैं। सीआरपीएफ(CRPF) को जम्मू-कश्मीर में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाने और आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है।

West Bengal: टीएमसी नेताओं की इस घोषणा से इंडी गठबंधन का संकट बढ़ना निश्चित

2022 में मारे गए थे 187 आतंकी
इससे पहले, वर्ष 2022 में सुरक्षा बलों द्वारा 187 आतंकवादियों को मार गिराया गया था। सूत्रों ने बताया कि इनमें से 57 विदेशी मूल के आतंकवादी थे, जिनमें अधिकतर पाकिस्तानी थे। जबकि शेष 130 स्थानीय थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.