Ganeshotsav के दौरान भारी बारिश से पश्चिम रेलवे की 22 ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट

राजधानी समेत अवध वेस्ट गोल्डन टेंपल जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदल दिया गया है। ट्रेन सेवाएं बाधित होने से यात्री गोधरा रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं। मुंबई और दिल्ली के बीच ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण राजधानी समेत यात्री ट्रेनों का रूट डायवर्ट (route divert) कर दिया गया है। इसलिए, कुछ लोकल मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

209
फाइल चित्र

महाराष्ट्र में इस समय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) पूरे जोरों पर है, कई लोग गणेशोत्सव के लिए गांव जा रहे हैं, लेकिन भारी बारिश से पश्चिम रेलवे (Western Railway) में एक बड़ा व्यवधान आ गया है। बारिश के कारण वेस्टर्न रेलवे रूट पर कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द (canceled) कर दी गई हैं।  पश्चिम रेलवे के रतलाम सेक्शन में भारी बारिश (Heavy rain) के कारण मुंबई सेंट्रल से दिल्ली, गुजरात, राजस्थान तक चलने वाली ट्रेनों का शेड्यूल प्रभावित हुआ है। मुंबई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन, अगस्त क्रांति, तेजस राजधानी एक्सप्रेस समेत कुल 19 ट्रेनें लेट हो गई हैं। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

गोधरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी
गोधरा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पानी जमा हो गया है और जलस्तर लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। इसका असर पश्चिम रेलवे सेवा पर पड़ा है। मुंबई और दिल्ली के बीच ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। इंदौर दोंड अवंतिका एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। राजधानी समेत अवध वेस्ट गोल्डन टेंपल जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन का रूट बदल दिया गया है। ट्रेन सेवाएं बाधित होने से यात्री गोधरा रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं। मुंबई और दिल्ली के बीच ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण राजधानी समेत यात्री ट्रेनों का रूट डायवर्ट (route divert) कर दिया गया है। इसलिए, कुछ लोकल मेमू ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

ये ट्रेनें भी हुईं प्रभावित
ट्रेन नंबर 12953 मुंबई सेंट्रल-हजरत निज़ामुद्दीन 17 सितंबर की शाम 5.10 बजे रवाना होने वाली थी। लेकिन बारिश के कारण रात 12.30 बजे सात घंटे की देरी से रवानगी हुई। ट्रेन नंबर 12961 मुंबई सेंट्रल-इंदौर-मुंबई सेंट्रल अवंतिका एक्सप्रेस, इंदौर-दौंड-इंदौर एक्सप्रेस, नागदा-रतलाम स्पेशल रतलाम-उज्जैन स्पेशल, दाहोद-रतलाम-दाहोद स्पेशल, रतलाम-नागदा स्पेशल रद्द कर दी गई है। ट्रेन 12939 पुणे-जयपुर जेसीओ को 17 सितंबर को भेस्तान-जलगांव-भुसावल-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर नागदा रूट पर डायवर्ट किया गया ।

ये ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं-
22930 वडोदरा-दहानू रोड 22929 दहानू रोड-वडोदरा, 09156 वडोदरा सूरत 09155 सूरत – वडोदरा जेसीओ रद्द, 09318 आनंद वडोदरा, 22953 मुंबई-अहमदाबाद, 22954 अहमदाबाद-मुंबई, 20901 मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत, 20902 गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत 12009 मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस, 12010 अहमदाबाद – मुंबई, 19015 दादर-पोरबंदर, 12925 बांद्रा टी-अमृतसर, 12931 मुंबई-अहमदाबाद, 12932 अहमदाबाद-मुंबई, 12933 मुंबई-अहमदाबाद, 12934 अहमदाबाद-मुंबई, 82902 अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस, 82901 मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस, 12471 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्वराज एक्सप्रेस, 09172 भरूच-सूरत, 04711 बीकानेर-बांद्रा रद्द कर दी गई है।

यह भी पढ़ें – MP Congress गा रही पाकिस्तानी गीत! भाजपा का बड़ा हमला

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.