योगी इस परीक्षा के लिए चलाएंगे 100 अतिरिक्त बसें, जानने के लिए पढ़ें यह खबर

पिछले साल के आंकड़ों को देखे तो 34 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।

67

उत्तर प्रदेश सरकार UP PET 2023 परीक्षा के लिए 100 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर 2023 को होगा। उम्मीदवारों के लिए रोजवेज की 100 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। बता दें कि इस साल UP PET परीक्षा के लिए 20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।राज्य के 35 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

इन शहरों में चलेंगी बसें
सिविल लाइंस, जीरो रोड, प्रयाग, लीडररोड डिपो से कानपुर, बांदा, गोरखपुर और वाराणसी के लिए अतिरिक्त बसें चलाने की तैयारी है। उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है इसके लिए 50 बसों को रिजर्व में रखा है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि पांच सौ कर्मचारियों की डयूटी भी लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें- JNU में आरएसएस का पथ संचलन, खूब लगे वंदे मातरम के नारे – 

20 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है
पिछले साल के आंकड़ों को देखे तो 34 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पिछले साल परीक्षा के आयोजन में काफी परेशानी हुई थी। इस साल सुरक्षा के खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.