JNU में आरएसएस का पथ संचलन, खूब लगे वंदे मातरम के नारे

174
प्रतीकात्मक चित्र

वामपंथ के गढ कहे जाने वाले जवाहर लाल विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवकों ने पथ संचलन (march) निकाला है। स्वयंसेवकों के पथ संचलन के दौरान जमकर लगे ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे (Vande Mataram)। पथ संचलन में जेएनयू के विभिन्न केन्द्रों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी स्वयंसेवक सहभागी रहे।

संघ की स्थापना के 98 वर्ष 
उल्लेखनीय है कि विजयादशमी के दिन वर्ष 1925 में संघ की स्थापना हुई थी। संघ की स्थापना को इस वर्ष 98 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में संघ के स्वयंसेवकों के 22 अक्टूबर की देर शाम जेएनयू कैंपस के भीतर पथ संचलन का आयोजन किया। पूर्ण गणवेश में घोष (संघ का अधिकृत बैंड) की धुन पर राष्ट्रभक्ति के गीत गाते स्वयंसेवकों ने पूरे जेएनयू परिसर की परिक्रमा की।

आइसा के विरोध का एबीवीपी ने दिया जवाब
हालांकि वामपंथी छात्र संगठन आइसा (AISA) ने एक बयान जारी कर परिसर के भीतर संघ के पथ संचलन को लेकर विरोध प्रकट किया है। उसका कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिसर के भीतर संघ की शाखा या उसके प्रदर्शन की अनुमति देकर गलत काम किया है। वहीं आइसा के विरोध पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने प्रतिक्रिया दी है कि वामपंथी छात्र संगठन का विरोध बेमानी है और उसका कोई अर्थ नहीं है। अभाविप का कहना है कि यह पथ संचलन इस कैंपस में रहकर पढ़ रहे संघ के स्वयंसेवकों का था और इसमें कहीं से भी किसी का अहित नहीं होता है।

बीत रहा वामपंथी दौर
विद्यार्थी परिषद की ओर से कहा गया कि एक समय था जब वामपंथ के इस गढ़ में संघ की शाखा आदि लगाने पर हिंसक हमले किए जाते थे। कैंपस के बाहर से लोगों को बुलाकर ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ के नारे लगावाए जाते थे। यहां तक कि छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के बलिदान पर कुछ लोग जश्न मनाते थे। उन्हें समझ लेना चाहिए कि वह दौर बीत गया। यह नया भारत है और वह भारतीयता के मूल्यों पर चलता है।

यह भी पढ़ें – Operation Ajay: 143 लोगों को लेकर भारत पहुंचा विशेष विमान, इतने भारतीयों की हो चुकी है सुरक्षित निकासी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.