Palghar में चल रही थी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री, ऐसे हुआ खुलासा

पालघर जिले की जड़ों में नशा इस कदर रचता -बसता जा रहा है कि इसकी रोकथाम के लिए की जाने वाली सभी कोशिश बौनी नजर आ रही है।

68

पालघर में ड्रग्स माफियाओं की जड़े कितनी गहरी हो चली है। इसका खुलासा एक बार फिर हुआ है। मीरा भायंदर की अपराध शाखा की टीम ने वसई से एक शख्स को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मोखाड़ा इलाके में फार्म हाउस के अंदर चल रही ड्रग्स बनाने की एक फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस यहां से करोड़ों का सामान जप्त कर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस अब यह जांच करने में जुटी है, कि ड्रग्स की सप्लाई यहां से कहां कहां होती थी।

पालघर जिले की जड़ों में नशा इस कदर रचता और बसता जा रहा है कि इसकी रोकथाम के लिए की जाने वाली सभी कोशिश बौनी नजर आ रही है।

मांग बढ़ने से बढ़ रही है तस्करी
नशे की गोलियों से लेकर ड्रग्स तक का नशा यहां के शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सस्ते से लेकर महंगा हर तरह का नशा प्रचलन में है। नशे की गोलियां, गांजा और ड्रग्स का नशा युवाओं के बीच घुस चुका है। इसके अलावा अवैध शराब भी इसमें शामिल है। नशे के लिए इन चीजों की मांग बढ़ने से जिले में इनकी तस्करी भी तेजी से बढ़ रही है।

Jammu: उड़ी सेक्टर में देर रात दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

बढ़ रहा है नशा तस्करों का कारोबार
ऐसा नहीं की पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ बिल्कुल कार्रवाई नहीं करती है। पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई भी करती है लेकिन वो ज्यादातर मामलों में बड़े तस्करों तक नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में नशा तस्करों का यह खेल रुकने के बजाए चलता ही रहता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.