UK Board Results: आज जारी होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, यहां जानें कैसे करें चेक

उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। आज उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है।

91

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand Board of School Education) मंगलवार (30 अप्रैल) को सुबह 11:30 बजे कक्षा 10वीं (10th) और 12वीं (12th) के लिए उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 (Uttarakhand Board Result 2024) की घोषणा करेगा। जो छात्र (Student) अपने एग्जाम रिजल्ट (Result) 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे इसे आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर देख सकेंगे। याद रखें कि छात्र अपने रोल नंबर के जरिए अपना बोर्ड रिजल्ट 2024 चेक कर सकेंगे।

ऑनलाइन उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट में विषय के अंक, कुल अंक, पास/फेल की स्थिति और ऐसी कई अतिरिक्त जानकारी होगी।परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र कुछ दिनों के भीतर अपने संबंधित स्कूलों से अपनी आधिकारिक मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Road Accident: बिहार के भागलपुर में सड़क हादसा, छह लोगों की मौत, कई घायल

10वीं-12वीं के नतीजे एक साथ जारी होंगे
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के नतीजे एक ही दिन जारी किए जा रहे हैं। दोनों की घोषणा की तारीख और समय एक ही है। नतीजे जारी होने पर दोनों कक्षाओं के छात्र आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

रिजल्ट जारी होने पर ऐसे चेक करें

1 : उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जाएं।

2 : अब यूके बोर्ड 10वीं/12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें।

3 : मांगे गए आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।

4 : रिजल्ट स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।

5 : अंत में भविष्य के लिए रिजल्ट मार्कशीट 2024 डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रख लें।

कब हुई थी परीक्षा?
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी 2024 से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। वहीं, आज 30 अप्रैल को दोनों कक्षाओं के परीक्षाओं के रिजल्ट आएंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.