नगर निकाय चुनाव: जानिये, बागपत में कितने हैं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र

नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष पारदर्शी, सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए तीन नगर पालिका व 6 नगर निकायों में 11 मई को मतदान होगा।

193
UP Municipal Elections
बागपत में 13 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र

यूपी के बागपत जिले में नगर निकाय चुनाव के लिए प्रशिक्षण आरम्भ कर दिया गया है। बुधवार को दूसरे दिन जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में 13 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं, जिनकी सुरक्षा व्यवस्था और मतदान के लिए विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।

11 मई को मतदान
कलेक्ट्रेट लोक मंच पर बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में यह प्रशिक्षण दिया गया। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष पारदर्शी, सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए तीन नगर पालिका व 6 नगर निकायों में 11 मई को मतदान होगा। 149 वार्ड के लिए 103 मतदान केंद्रों के 294 मतदेय स्थलों पर 26,7876 मतदाता मतदान कराएंगे। जिसके लिए जिला प्रशासन ने 37 संवेदनशील केंद्र व 13 अतिसंवेदनशील केंद्र, 18 अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 68 संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं, जिसके लिए सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिये गए हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से किसानों को मिल रहा सम्मान, कर्नाटक में कांग्रेस पर बरसे योगी

मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण
मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया, जिन्हें निर्वाचन से संबंधित छोटी-छोटी बातों को अवगत कराया गया। जिला जज ने कहा कि सभी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण स्थल से तभी जाएं, जब तक आपका एक-एक बिंदु स्पष्ट न हो जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी कार्मिक एमएल व्यास, डीसी एनआरएलएम बीपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी, प्रभारी डीआईओएस प्रधानाचार्य अंतरिक्ष, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे आदि उपस्थित रहे।

ये भी देखें

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.