खंडवा में दो बसें आपस में भिड़ीं, मच गया हाहाकार

जम्बशक्ति ट्रेवल्स की बस रेहटगांव से खंडवा आ रही थी, जबकि फौजदार ट्रेवल्स की बस खंडवा से होशंगाबाद जा रही थी। ग्राम रजूर के बाहर आशापुर की तरफ दोनों बसों के बीच आमने-सामने से भिंड़त हुई है।

123

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडवा-हरदा स्टेट हाईवे पर ग्राम रजूर के पास गुरुवार सुबह दो बसों के बीच सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद दोनों बसें पलट गईं। घटनास्थल पर हाहाकर मच गया। इस हादसे में 40 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों में 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। दोनों बसों में 70 से ज्यादा यात्री थे।

10 की हालत नाजुक
हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि जम्बशक्ति ट्रेवल्स की बस रेहटगांव से खंडवा आ रही थी, जबकि फौजदार ट्रेवल्स की बस खंडवा से होशंगाबाद जा रही थी। गुरुवार को सुबह करीब 10.45 बजे ग्राम रजूर के बाहर आशापुर की तरफ दोनों बसों के बीच आमने-सामने से भिंड़त हुई है। जानकारी मिलते ही हरसूद और आशापुर थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। घायलों को 108 एंबुलेंस से खंडवा भेजा गया है। हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं, जिनमें 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में छटनी शुरू, हटाए जाए इतने कर्मचारी

ओवर टेक करने में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जम्बशक्ति ट्रेवल्स की बस डंपर को ओवरटेक कर रही थी, तभी सामने से फौजदार ट्रेवल्स की बस सामने आ गई। इससे फोजदार ट्रेवल्स बस का ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और बस पलट गई। इससे टकराकर जम्बशक्ति बस भी पलट गई। हादसे में घायलों को खंडवा के जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां एक साथ इतने मरीजों के पहुंचने से आपाधापी की स्थिति बन गई है। प्रशासन द्वारा दुर्घटना की सूचना के बाद ही अस्पताल में आवश्यक इंतजाम कर लिए गए हैं। एसडीएम अरविंद चौहान सहित जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक यहां व्यवस्थाओं में जुटे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.