Corona New Variant: कोरोना मरीजों में आ रहे हैं ये लक्षण, कैसे रखें ख्याल? जानिए जे एन.1 के बारे में सबकुछ

राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 168 हो गई है, जिनमें से 76 मुंबई से हैं। फिलहाल राज्य में कुल 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और इनमें से नौ मुंबई के हैं।

213

कोरोना (Corona) के नए जे एन.1 वेरिएंट (JN.1 Variant) के संदिग्ध मरीजों (Patients) की संख्या इस समय बढ़ती जा रही है। मुंबई (Mumbai) में पाए गए पॉजिटिव मरीजों (Positive Patients) में साधारण बुखार के लक्षण दिखने लगे हैं। ऐसे मरीजों में सर्दी, बुखार और बदन दर्द की शिकायत पाई जाती है। इसलिए डॉक्टर लक्षण देखकर जांच कराने की सलाह दे रहे हैं। कोरोना (Corona) का नया ‘जे एन. 1’ वेरिएंट मिलने से सरकार (Government) और प्रशासन (Administration) सतर्क हो गया है।

हालांकि, फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन डॉक्टरों ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आने वाले हफ्तों में इन मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी की आशंका है।

यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Rate: कच्चा तेल 79 डॉलर प्रति बैरल के करीब, जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम

महसूस होते हैं ‘ये’ लक्षण
मरीज 3 से 5 दिन में ठीक हो जाते हैं, लेकिन कमजोरी दूर होने में 15 दिन लगते हैं, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रतीत समदानी के अनुसार, हमारे पास इलाज के लिए आए किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। हिंदुजा अस्पताल के सीईओ डॉ. जॉय चक्रवर्ती ने कहा, हाल ही में आया 1 मरीज एक दिन में ठीक हो गया।

मुंबई में 9 मरीज भर्ती
राज्य में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 168 हो गई है, जिनमें से 76 मुंबई से हैं। फिलहाल राज्य में कुल 11 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और इनमें से नौ मुंबई के हैं। नगर निगम स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई में 55 फीसदी मरीजों में बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखते हैं।

सावधानी कैसे बरतें?
– बूस्टर डोज लेनी हो तो तुरंत लेनी चाहिए।
– मॉल, थिएटर, पार्क या ऑफिस में मास्क का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। यदि लक्षण हों तो जाँच करें।
– सर्दी, खांसी, बुखार हो तो मास्क का प्रयोग करें।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.