Weather Update: उत्तर प्रदेश में गर्मी से अभी राहत नहीं, मौसम विभाग ने मानसून पर दिया अपडेट

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में 20 जून तक मानसून आने की संभावना है। लखनऊ में 24 जून और पश्चिमी यूपी में 30 जून तक मानसून पहुंचेगा।

103

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भीषण गर्मी (Heat) का कहर जारी है। भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। इस बीच मौसम विभाग (Weather Department) ने लू (Heat Wave) को लेकर अलर्ट (Alert) जारी किया है। अगले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने लखनऊ (Lucknow) समेत यूपी के 36 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। बता दें कि इस बार यूपी में 20 जून तक मानसून (Monsoon) आने की संभावना है।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश में 20 जून तक मानसून आने की संभावना है। लखनऊ में 24 जून और पश्चिमी यूपी में 30 जून तक मानसून पहुंचेगा। उससे पहले गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। इस बीच इससे पहले भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा, लोग उमस से परेशान रहेंगे।

यह भी पढ़ें- Haryana News: टोहाना में रेलवे लाइन के पास मिला युवती का शव, हत्या की आशंका

इन जिलों में भीषण गर्मी
मौसम विभाग के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, मथुरा, आगरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी का असर रहेगा।

भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना
जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, अलीगढ़, हाथरस, संत कबीर नगर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और आसपास के इलाकों में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.