Mumbai: खार-गोरेगांव के बीच ये ट्रेनें होंगी प्रभावित, ये है कारण

ट्रेन संख्या 20928/20927 भुज-पालनपुर-भुज इंटरसिटी एक्सप्रेस 8 नवंबर 2023 से 07 दिसंबर 2023 तक निरस्त रहेगी।

111

पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड पर खार और गोरेगांव के बीच छठी लाइन के निर्माण कार्य के कारण अहमदाबाद मण्डल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट की जा रही हैं। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है-

शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें

1. 3 नवंबर, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19204 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस वापी में शॉर्ट टर्मिनेट होगी और वापी-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

2. 4 नवंबर, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19203 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस वापी से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी और बांद्रा टर्मिनस-वापी के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

3. 3 नवंबर, 2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 20944 भगत की कोठी – बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस दहानू रोड शॉर्ट टर्मिनेट होगी और दहानू रोड-बांद्रा टर्मिनस के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

आठ नवंबर से एक महीने के लिए भुज-पालनपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

-पश्चिम रेलवे द्वारा तकनीकी कारणों से ट्रेन संख्या 20928/20927 भुज-पालनपुर-भुज इंटरसिटी एक्सप्रेस को 8 नवंबर 2023 से 07 दिसंबर 2023 तक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है तथा ट्रेन संख्या 19405/19406 गांधीधाम-पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन पूर्व परिवर्तित समयानुसार चलेगी। जिसका विवरण निम्नानुसार है-

ट्रेन संख्या 20928/20927 भुज-पालनपुर-भुज इंटरसिटी एक्सप्रेस 8 नवंबर 2023 से 07 दिसंबर 2023 तक निरस्त रहेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.