नोटबंदी रिटर्न्स: दो हजार के नोट इस तारीख से बंद

आरबीआई का कहना है कि 23 मई 2023 से किसी भी बैंक में 2,000 रुपए के नोट को अन्य मूल्य के नोट में बदलने की सीमा एक बार में बढ़ाकर 20,000 रुपये की जा सकती है।

193

आरबीआई (RBI) दो हजार (Two Thousand Note) के नए नोट जारी नहीं करेगा। हालांकि, यह लीगल टेंडर मनी के रूप में जारी रहेगा। इसका मतलब यह है कि अगर किसी के पास दो हजार रुपए का नोट (Note) है तो उसकी वैधता बनी रहेगी। आरबीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी पुष्टि की है। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने अपने फैसले में तर्क दिया है कि स्वच्छ नोट नीति के तहत नोट को वापस किया गया है। गौरतलब हो कि साल 2016 में पीएम मोदी द्वारा नोटबंदी (Demonetisation) की घोषणा के बाद दो हजार रुपए के नए नोट बाजार में आए थे।

आरबीआई के मुताबिक, 23 मई, 2023 से एक बार में अधिकतम 20,000 रुपए तक के नोट बदले जा सकेंगे। आरबीआई ने कहा है कि यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि बैंक के अन्य काम प्रभावित न हों। आरबीआई के मुताबिक, मार्च 2017 से पहले जारी किए गए 2,000 रुपए के नोटों में से 89 प्रतिशत से अधिक ने चार से पांच साल का जीवन पूरा कर लिया है। 31 मार्च, 2018 तक 6.73 लाख करोड़ रुपए के 2,000 रुपए के नोट चलन में थे। 31 मई 2023 तक 3.62 लाख करोड़ रुपए के दो हजार रुपए के नोट ही चलन में हैं, जो कुल नोट प्रचलन का महज 10.8 फीसदी है।

आरबीआई ने बैंकों को दिया आदेश
आरबीआई ने बैंकों को सलाह दी है कि वे 2 रुपए के जार नोट जारी करना बंद करें। आरबीआई ने बैंकों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि अब बैंक या उस बैंक का एटीएम आम लोगों को दो हजार रुपए के नोट एटीएम या नकद निकासी में नहीं देगा। इसके लिए आरबीआई ने बैंकों को एटीएम को री-कॉन्फिगर करने और रिसाइकल करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही बैंकों को आदेश दिया गया है कि ग्रामीण, दूरदराज के क्षेत्रों में जहां बैंक नहीं है, बैंक जरूरत पड़ने पर मोबाइल वैन की मदद से लोगों को नोट बदलने में मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- कॉर्डेलिया ड्रग केस: वानखेड़े को थोड़ी राहत, थोड़ा टेंशन

दो हजार रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी गई
आरबीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि, ‘ऐसा भी देखा गया है कि दो हजार रुपए के नोट का लेन-देन में ज्यादा इस्तेमाल नहीं हुआ। वहीं, लोगों की नकदी की जरूरत को पूरा करने के लिए 100, 200 और 500 रुपए के नोटों का पर्याप्त भंडार है। आरबीआई के मुताबिक, 100, 200 और 500 रुपए के नोटों की पर्याप्त मात्रा होने के बाद 2,000 रुपए के नोट पेश करने का उद्देश्य पूरा हो गया। साल 2018-19 में दो हजार रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.