Pune: गणेशोत्सव में रात्रि 12 बजे तक चलेंगी मेट्रो

अजित पवार ने कहा कि गणेशोत्सव के दौरान राज्य का पुलिस प्रशासन (police administration) भी लोगों को सहूलियत पहुंचाने के लिए तत्पर रहेगा।

199

पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। इसी संदर्भ में 28 अगस्त को राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने पुणे में गणेशोत्सव मंडलों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उपमुख्यमंत्री अजित पवार कहा कि इस साल गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के दौरान रात्रि 12 बजे तक पुणे में मेट्रो (Metro) की सेवाएं (Services) उपलब्ध रहेंगी। गणपति मंडलों से अजित पवार ने समय पर जुलूस निकालने का अनुरोध भी किया।

पुलिस प्रशासन भी रहेगा तत्पर
मीडिया से बात करते अजित पवार ने कहा कि गणेशोत्सव के दौरान राज्य का पुलिस प्रशासन (police administration) भी लोगों को सहूलियत पहुंचाने के लिए तत्पर रहेगा। उपमुख्यमंत्री पवार ने दही हांडी के दौरान गोविंदा पथकों (Govinda Pathak) से भी सावधानी बरतने की अपील की ।

नेताओं में अच्छा समन्वय
पत्रकारों से बात करते अजित पवार ने कहा कि हमारे सभी नेताओं के साथ हमारा अच्छा समन्वय है। कभी-कभी हमारा समय अनुकूल नहीं होता। इसलिए हर कोई एक साथ एक ही कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाता। हम सबकी यही इच्छा है कि पुणे के लोग दोनों त्यौहार अच्छे से मनाएं।

यह भी पढ़ें – जापान का चंद्र मिशन तीसरी बार फिर रुका, बताया गया ये कारण

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.