प्रधानमंत्री ने 51,000 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, राजस्थान के इन दो शहरों में भी आयोजित हुआ रोजगार मेला

330

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 28 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 51,000 से अधिक नए भर्ती किए गए अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। देश के 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले के आयोजन के माध्यम से, गृह मंत्रालय विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) जैसे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के साथ-साथ दिल्ली पुलिस में कर्मियों की भर्ती कर रहा है। पूरे देश से चुने गए नए रंगरूट गृह मंत्रालय के तहत विभिन्न पुलिस बलों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी) और नॉन-जनरल ड्यूटी कैडर जैसे विभिन्न पदों पर भर्ती होंगे।

राजस्थान के जोधपुर और अजमेर में भी आयोजित हुआ रोजगार मेला
प्रदेश में भी इसी कड़ी में जोधपुर और अजमेर में भी रोजगार मेला आयोजित हुआ। राजस्थान सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में आयोजित हुए रोजगार मेले के अवसर पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि रहे। शेखावत ने राजस्थान सीमांत मुख्यालय में आयोजित रोजगार मेले में नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसके तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीमा सुरक्षा बल -176, सीमा सशस्त्र बल -7,केंन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल -19, इन्डो-तिब्बत पुलिस बल -11, असम राइफल्स -2 एवं सीआईएसएफ -20 कुल 235 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए। शेखावत ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें ऐसे समय में कार्य करने का मौका मिल रहा है जिसमें देश बदल रहा है।

ब्रिटेन में एयरस्पेस बंद, हजारों उड़ानें प्रभावित; जानिए क्या है वजह

अजमेर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र 2 सभागृह में आयोजित रोजगार मेले के अवसर पर केंद्रीय कानून राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुनराम मेघवाल मौजूद रहे। इस अवसर पर विभिन्न केंद्रीय अर्धसैनिक सुरक्षा बलों में नवनियुक्त 250 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मेघवाल ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब विभिन्न क्षेत्रों में एक बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है। अब अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी विकसित देश अपनी सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजने के लिए भारत से संपर्क कर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.