Mann Ki Baat: 2023 का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम आज, पीएम मोदी करेंगे इन बातों का जिक्र

मन की बात कार्यक्रम आज प्रसारित होगा और यह मासिक रेडियो कार्यक्रम का 108वां एपिसोड होगा।

186

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) साल के आखिरी दिन रविवार (31 दिसंबर) को ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) करेंगे। सुबह 11 बजे पीएम मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करेंगे। आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 108वीं कड़ी का प्रसारण (Broadcasting) होगा। प्रधानमंत्री मोदी का यह रेडियो (Radio) कार्यक्रम देश-दुनिया में बेहद लोकप्रिय है।

इसे सुबह 11 बजे से आकाशवाणी, दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप के अलावा अन्य संचार माध्यमों पर भी सुना जा सकता है। प्रधानमंत्री आज ‘मन की बात’ में ‘फिट इंडिया’ (Fit India) पर भी चर्चा कर सकते हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तो, फारसी सहित 11 विदेशी भाषाओं में होता है। इसे आकाशवाणी के 500 से अधिक केंद्रों से प्रसारित किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: छत्रपति संभाजीनगर में हुआ बड़ा हादसा, फैक्ट्री में लगी भीषण आग; 6 लोगों की दर्दनाक मौत

देश भर में कार्यक्रम की लाइव स्क्रीनिंग
इस साल 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 100वीं कड़ी पूरी हुई थी। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए पूरे देश में इसकी लाइव स्क्रीनिंग की गई। न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में भी ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का सीधा प्रसारण किया गया। दिल्ली में इसे 6530 स्थानों पर लाइव सुना गया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.