Prime Minister इस्कॉन संस्थापक श्रील प्रभुपाद की 150वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

आचार्य श्रील प्रभुपाद गौड़ीय मिशन के संस्थापक थे, जिन्होंने वैष्णव आस्था के मूलभूत सिद्धांतों के संरक्षण और प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

216
File Photo

Prime Minister नरेन्द्र मोदी 8 फरवरी को इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) के संस्थापक श्रील प्रभुपाद की 150वीं वर्षगांठ(150th anniversary of founder Srila Prabhupada) के अवसर पर भारत मंडपम में एक कार्यक्रम(Event at Bharat Mandapam) को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री महान आध्यात्मिक गुरु(Great spiritual master) के सम्मान में एक स्मारक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे।

सम्मान में एक स्मारक टिकट और एक सिक्का करेंगे जारी
यह जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने 7 फरवरी को यहां जारी एक बयान में दी। इसके मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 फरवरी को दोपहर लगभग 12:30 बजे भारत मंडपम, प्रगति मैदान में श्रील प्रभुपाद की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री उनके सम्मान में एक स्मारक टिकट और एक सिक्का भी जारी करेंगे।

International Shivratri Fair 2024 को लेकर छोटी काशी मंडी में कैसी है तैयारी, जानिये इस खबर में

हरे कृष्ण आंदोलन का केंद्र बन गया
आचार्य श्रील प्रभुपाद गौड़ीय मिशन के संस्थापक थे, जिन्होंने वैष्णव आस्था के मूलभूत सिद्धांतों के संरक्षण और प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गौड़ीय मिशन ने श्री चैतन्य महाप्रभु की शिक्षाओं और वैष्णव धर्म की समृद्ध आध्यात्मिक विरासत को दुनिया भर में प्रचारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे यह हरे कृष्ण आंदोलन का केंद्र बन गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.