Corona जे एन -1 वेरिएंट को लेकर नीति आयोग ने कही ये बात, लोगों को दी यह सलाह

डॉ. पॉल ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में क्रिसमस और नए साल के समारोह होंगे, जिसके लिए राज्यों को पूरे प्रबंध और प्रोटोकॉल तैयार करने को कहा गया है।

1011

Corona: नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल(Dr. VK Paul, member of NITI Aayog) ने 20 दिसंबर को राज्यों के साथ समीक्षा बैठक(Review meeting) के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट जे एन-1(New variant of Corona JN-1) से घबराने की नहीं बल्कि सजग रहने की आवश्यकता है।

डॉ. पॉल ने बताया कि देश में कोरोना के लगभग 2300 सक्रिय मामले हैं। हाल ही में अचानक कोरोना के मामलों में आया उछाल जेएन.1 वैरिएंट के कारण है। उन्होंने कहा कि इस वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल ज्यादातर मामले केरल, तमिलनाडु, गोवा और कर्नाटक(Kerala, Tamil Nadu, Goa and Karnataka) से आ रहे हैं। कोरोना से पिछले दो हफ्तों में गंभीर सांस के रोग वाले लोगों में 16 मौतें हुईं।

सरकार की तैयारियों पर राज्यों के साथ समीक्षा बैठक
डॉ. वी के पॉल ने बताया कि कोरोना की स्थिति और सरकार की तैयारियों पर राज्यों के साथ समीक्षा की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री(Union Health Minister) ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से जागरूक और सतर्क रहने का अनुरोध किया है। इसके साथ निगरानी तंत्र को मजबूत करने को भी कहा गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्यों को अस्पताल की उपलब्धता के लिए तैयारी के संदर्भ में पूर्ण तैयारी की जांच करने को कहा गया है। इसके लिए उन्हें मॉक ड्रिल करने का सुझाव दिया गया है।

AB-PMJY: जनांदोलन बनी आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- अर्जुन मुंडा

लोगों को दी सलाह
डॉ. पॉल ने कहा कि आगामी कुछ दिनों में क्रिसमस और नए साल के समारोह होंगे, जिसके लिए राज्यों को पूरे प्रबंध और प्रोटोकॉल तैयार करने को कहा गया है और लोगों से भी भीड़ भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी गई है ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.