New Delhi: ‘भारत गौरव’ ट्रेनों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, जानिए 2023 में कितने यात्रियों ने किया सफर

'भारत गौरव' ट्रेन श्रीराम-जानकी यात्रा, अयोध्या से जनकपुर, श्रीजगन्नाथ यात्रा, "गर्वी गुजरात" यात्रा, अम्बेडकर सर्किट; उत्तर-पूर्व भ्रमण जैसे प्रमुख पर्यटक सर्किटों की यात्रा को कवर करती हैं

162

New Delhi: ‘भारत गौरव’ ट्रेनों (Bharat Gaurav trains) ने बीते वर्ष 172 यात्राओं में 96 हजार से अधिक पर्यटकों ने यात्रा किया। ‘भारत गौरव’ ट्रेन देश के प्रमुख धार्मिक यात्रा जैसे श्रीराम-जानकी यात्रा (Shri Ram-Janaki Yatra), अयोध्या से जनकपुर (Ayodhya to Janakpur), श्रीजगन्नाथ यात्रा (Shri Jagannath Yatra), “गर्वी गुजरात” यात्रा (Garvi Gujarat Yatra), अम्बेडकर सर्किट (Ambedkar Circuit), उत्तर-पूर्व भ्रमण प्रमुख पर्यटक सर्किटों की यात्रा को कवर करती हैं। रेल मंत्रालय ने 16 जनवरी को बताया कि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ‘भारत गौरव’ पर्यटक ट्रेनों के बैनर तले थीम-आधारित सर्किट पर पर्यटक ट्रेनों के संचालन की विचार प्रस्तुत की है। इन थीम-आधारित पर्यटक सर्किट ट्रेनों का उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थलों का प्रदर्शन और उनकी यात्रा कराना है।

96 हजार 491 पर्यटकों ने की भारत गौरव यात्रा
मंत्रालय के अनुसार वर्ष 2023 के दौरान 96 हजार 491 पर्यटकों को लेकर भारत गौरव ट्रेनों की कुल 172 यात्राएं संचालित की गईं, जो 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले देश भर के विभिन्न पर्यटन स्थलों को कवर करती हैं। ‘भारत गौरव’ ट्रेन श्रीराम-जानकी यात्रा, अयोध्या से जनकपुर, श्रीजगन्नाथ यात्रा, “गर्वी गुजरात” यात्रा, अम्बेडकर सर्किट; उत्तर-पूर्व भ्रमण जैसे प्रमुख पर्यटक सर्किटों की यात्रा को कवर करती हैं।इन ट्रेनों में की जाने वाली यात्रा में व्यापक टूर पैकेज की पेश की जाती है, जिनमें आरामदायक ट्रेन यात्रा और संबद्ध ऑनबोर्ड सेवाओं के साथ-साथ ऑफ-बोर्ड यात्रा और बसों द्वारा भ्रमण, होटल में रहना, टूर गाइड, भोजन, यात्रा बीमा आदि जैसी सेवाएं शामिल हैं।

New Delhi: कितने वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों में आएगी 50 प्रतिशत की कमी? गडकरी ने किया यह दवा

घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहन
रेल मंत्रालय ने भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत बेहतर गुणवत्ता वाले कोचों के साथ रेल-आधारित पर्यटन के प्रावधान के माध्यम से घरेलू पर्यटन को प्रोत्साेहन देने के बारे में पूरा जोर दिया है। यह घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार की पहल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘देखो अपना देश’ के अनुरूप है।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.