मन की बातः प्रधानमंत्री ने कोरोना को लेकर देशवासियों से किया यह आह्वान

प्रधानमंत्री मोदी 26 जून को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 90वीं कड़ी में अपने विचार साझा कर रहे थे।

71

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही सभी पात्र लोगों से एहतियाती खुराक (प्रीकॉशन डोज) लगवाने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राज्यपाल कोरोना मुक्त होकर राज्यभवन पहुंचे, ठाकरे सरकार की उल्टी गिनती शुरू?

प्रधानमंत्री मोदी 26 जून को मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 90वीं कड़ी में अपने विचार साझा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना के खिलाफ सावधानी को भी ध्यान रखना है। हांलाकि, संतोष की बात है कि आज देश के पास वैक्सीन का व्यापक सुरक्षा कवच मौजूद है।

मोदी ने कहा कि हम 200 करोड़ वैक्सीन डोज के करीब पहुंच गए हैं। देश में तेजी से एहतियाती खुराक भी लगाई जा रही है। अगर आपकी दूसरी डोज के बाद प्रीकॉशन डोज का समय हो गया है, तो आप, ये तीसरी डोज जरुर लें। अपने परिवार के लोगों को, खासकर बुजुर्गों को भी प्रीकॉशन डोज लगवाएं। हमें हाथों की सफाई और मास्क जैसी जरुरी सावधानी भी बरतनी ही है।

प्रधानमंत्री ने बारिश के मौसम में रोगों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि हमें बारिश के मौसम में आस-पास गंदगी से होने वाली बीमारियों से भी आगाह रहना है। उन्होंने लोगों से सजग और स्वस्थ रहते हुए ऐसी ही ऊर्जा के साथ आगे बढ़ते रहने की कामना की।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.