माहिम किले के अच्छे दिन! दशकों बाद हटाया जा रहा कट्टरवादियों का कब्जा

मुंबई में बने किलों की दशा अच्छी नहीं है। इन किलों में माहिम किला भी शामिल है। जो सदियों से आक्रांताओं का बोझ झेल रहा है। इसकी सबसे अधिक दुर्दशा पिछले तीन-चार दशकों में हुई है, जब कट्टरवादी प्रवृत्ति के लोगों ने इस परअवैध कब्जा जमा लिया।

120

माहिम किले से अवैध कब्जेदारों को हटाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। यह बहुप्रतीक्षित योजना थी, जिसमें इस धरोहर पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे कट्टरवादियों को हटाया जाना था। परंतु, राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव और कट्टरवादियों के तुष्टिकरण के आगे प्रशासन पस्त था। जिससे दशकों से माहिम किले के मस्तक पर कट्टरवादी झोपड़े बनाए बैठे थे।

किले पर पर कुल 267 झोपड़े हैं, जिनमें से 247 कब्जेदारों को मालाड और कुर्ला में परियोजना प्रभावित व्यक्तियों (पीएपी) के लिए बने संकुलों में घर दिया गया है। जबकि बाकी बचे लोगों के विषय पर विचार चल रहा है। इस बीच माहिम किले पर बने अवैध निर्माणों को तोड़ने का कार्य मुंबई महानगर पालिका ने शुरू कर दिया है। इस किले का मालिकाना अधिकार कस्टम विभाग के पास है। मुंबई महानगर पालिका द्वारा किले का जिर्णोद्धार किया जाना है।

कट्टरवादियों ने की दुर्दशा
माहिम किले के अवैध कब्जेदार वर्षों से इस पर अवैध निर्माणों का बोझ बढ़ाते गए। झुग्गिया बनीं वे कुछ काल के बाद पक्के निर्माण में बदले और वहां रहनेवाले कट्टरवादी मानसिकता वालों ने गंदगी, नाबदानों के गंदे पानी से किले को हर प्रकार से क्षति पहुंचाई। यहां की परिस्थिति यह थी कि, प्रशासन के लोगों को भी यहां जाने के लिए हथियारबंद पुलिस की आवश्यकता पड़ती थी।

अच्छे दिन की योजनाएं
माहिम किले को अवैध निर्माणों से मुक्त कराने के लिए मुंबई महानगर पालिका वर्षों से योजना बनाए बैठी थी।

  • वर्ष 1999 में बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी ने अपनी रिपोर्ट में अवैध कब्जों को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी थी। इसके साथ ही एक सुझाव दिया गया कि, किले को अवैध कब्जेदारों से मुक्ति दिलाकर समुद्री किनारे और किले का विकास किया जाए।
  • वर्ष 2004 में मुंबई महानगर पालिका ने माहिल किले का अवैध निर्माण न हटा पाने के कारण पांच लाख रुपए का जुर्माना भरा।
  • वर्ष 2005-06 में मुंबई मनपा ने अपने बजट में माहिम किले के जिर्णोद्धार के लिए प्रावधान किया।
  • वर्ष 2008 में मुंबई मनपा आयुक्त जयराज फाटक ने माहिम किले के जिर्णोद्धार के लिए याजना बनाई।

ये भी पढ़ें – ऐसा है माहिम किला! आक्रांताओं को झेला, कट्टरवादियों से क्षरण हुआ

आ गए अच्छे दिन
वर्ष 2021 में किले की जिर्णोद्धार की योजना तत्कालीन सरकार के काल में बनाई गई, जिसमें माहिम किले पर बने अवैध निर्माणों का सर्वेक्षण कराया गया। इस सर्वेक्षण में कुल 267 अवैध निर्माण पाए गए। जिन्हें परियोजना प्रभावित व्यक्तियों की श्रेणी में सरकारी घर देकर स्थानांतरित करने का निर्णय किया गया। इसके बाद किले को मुंबई मनपा केंद्रीय कस्टम विभाग से अपने हाथ लेगी और इसका जिर्णोद्धार किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.