27 जून रेल यात्रियों के लिए है खास, प्रधानमंत्री पांच वंदे भारत एक्सप्रेस का करेंगे उद्घाटन

अन्य शहरों के साथ ही पटना-रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग 27 जून से पूरी हो रही है। प्रधानमंत्री इन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

230

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये ट्रेनें देश के अलग-अलग शहरों के लिए संचालित होंगी। इनमें रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरू वंदे भारत एक्सप्रेस और गोवा( मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।

पटना-रांची-पटना को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
पटना-रांची-पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग 27 जून से पूरी हो रही है। वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रांची से पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

ट्रेन का ऐसा रहेगा शेड्यूल
रेलवे के शेड्यूल के अनुसार पहले दिन यह उद्घाटन स्पेशल के ताैर पर रांची से चलेगी। 28 जून से पटना से सुबह में और दोपहर बाद रांची से वंदे भारत का नियमित परिचालन शुरू होगा। लेकिन रेलवे का यह निर्णय अब यात्रियों को नहीं भा रहा। वंदे भारत की टाइमिंग को लेकर यात्रियों ने सवाल खड़े किए हैं और रेलवे बोर्ड से इसके समय में बदलाव करने की मांग की है।

टाइम टेबल का विरोध
-बिहार दैनिक यात्री संघ के साथ कई संगठनों ने इसपर विरोध जताते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस काे सुबह में रांची और दोपहर बाद पटना से चलाने की मांग की है।

-बिहार दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद शर्मा और महासचिव शोएब कुरैशी ने वंदे भारत को रांची से सुबह खाेलने की मांग रेलवे बाेर्ड से की है। उन्हाेंने कहा कि सुबह और शाम दाेनाें समय दाेनाें ओर से सुपरफास्ट ट्रेन की सुविधा मिलेगी।

यात्रियों को नहीं होगा लाभः बिहार दैनिक यात्री संघ
कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि अगर पटना से सुबह में वंदे भारत चलेगी तो जनशताब्दी पिटेगी, जिससे उस ट्रेन के यात्रियों को भी परेशानी होगी। मौजूदा समय में सुबह 6.10 बजे जन शताब्दी एक्सप्रेस पटना से रांची के लिए खुलती है। यह एक सुपरफास्ट ट्रेन है। वहीं रांची से पटना के लिए जन शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 2.25 बजे खुलती है। ऐसे में एक ही रूट में दो सुपरफास्ट ट्रेन कुछ मिनटों के अंतराल पर चलेगी तो इसका फायदा यात्रियों को नहीं होगा।

जन शताब्दी का किराया कम होने के कारण लोग ज्यादा उसी ट्रेन को तवज्जो देंगे। यह एक प्रकार से यात्री हित या रेलवे के हित में सही निर्णय नहीं है। इसलिए वंदे भारत की टाइमिंग में बदलाव करने की जरूरत है।

रेल अधिकारियों का कहना है कि दोनों ट्रेनों का परिचालन दो अलग-अलग समय में है। विशेषकर रांची से यह वंदे भारत शाम 4.15 बजे खुलेगी, जिससे यात्रियों को पटना आने के लिए एक बढ़िया विकल्प मिलेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.