झारखंड में मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी, टॉप छह में से पांच छात्राएं

90

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मंगलवार को मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। मैट्रिक की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है। अभी इंटर साइंस के नतीजे जारी हुए हैं। इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। 95.60 फीसदी स्टूडेंट्स मैट्रिक में और 92.19 फीसदी स्टूडेंट्स इंटर में पास हुए हैं। शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस दौरान जैक चेयरमैन डॉ अनिल महतो भी मौजूद रहे। मैट्रिक की परीक्षा में कुल छह टॉपर में पांच लड़कियां हैं। जिन्होंने राज्य स्तर पर टॉप किया है उनमें तनु कुमारी, तान्या शाह,रिया कुमारी, निशा वर्मा, निशा कुमारी और अभिजीत शर्मा का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022ः प्रधानमंत्री ने लिया योग कार्यक्रम में हिस्सा, देश-दुनिया को दिया ये संदेश

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने नतीजे घोषित करते हुए बताया कि कुल 147 छात्र-छात्राएं टॉप टेन में हैं। 2022 के मैट्रिक की परीक्षा में 95.60 प्रतिशत प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। इसमें फर्स्ट डिवीजन से 2,25,000 से अधिक छात्र पास हुए। वहीं सेकंड डिवीजन में 1,24,000 से अधिक जबकि थर्ड डिवीजन में 23,524 छात्र पास हुए।

प्रतिशत के हिसाब से प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या 60.40 प्रतिशत है। द्वितीय श्रेणी में 33.3 प्रतिशत जबकि तृतीय श्रेणी में 6.3 प्रतिशत है। जातिवार आंकड़ों की बात करें तो सामान्य श्रेणी के 95.06 प्रतिशत अनुसूचित जाति के 95.34 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के 96.13 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी।

2022 के मैट्रिक परीक्षा में 42135 छात्र शामिल हुए जिसमें से 38,832 स्टूडेंट्स ने सफलता पाई। 22841 छात्राओं के मुकाबले 21070 छात्राओं ने सफलता पाई है। इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा की बात करें तो कुल 64,973 छात्र शामिल हुए। उनमें 59,902 ने परीक्षा पास की जिसमें 54,769 फर्स्ट डिवीजन से जबकि 5117 सेकेंड डिवीजन से और मात्र 13 छात्र थर्ड डिवीजन से पास हुआ। इंटरमीडिएट में कुल 92.19 प्रतिशत छात्र छात्रा सफल हुए। 2021 में इंटरमीडिएट साइंस में सफल छात्रों का प्रतिशत 86.89 प्रतिशत रहा था वहीं 2020 में 58.99 प्रतिशत रहा था।

मैट्रिक की परीक्षाएं 24 मार्च से 20 अप्रैल तक हुई थी। इसमें राज्य के 3,99,920 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 25 अप्रैल तक हुई थी। इसमें तीनों संकायों को मिलाकर 2,81,436 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। साइंस में 66,304, आर्ट्स में 1,90,819 और कॉमर्स में 24,313 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। पिछले वर्ष में साइंस में 86.89 फीसदी, कॉमर्स में 90.33 फीसदी पास हुए थे। पिछले साल 12वीं के रिजल्ट में 11वीं वार्षिक परीक्षा को 80 फीसदी वेटेज और 12वीं प्रैक्टिकल को 20 फीसदी वेटेज देकर तैयार किया गया था।

मुख्यमंत्री ने सफल छात्र-छात्राओं को दी बधाई
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मैट्रिक और इंटर साइंस का परिणाम घोषित हुआ है। इस अवसर पर सभी सफल छात्र-छात्राओं को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार। इस अवसर पर बच्चों का मार्गदर्शन करने वाले सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी मैं हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.