Mahashivratri: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, कई किलोमीटर लंबी लगी लाइन

महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंगला आरती के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए।

129

शुक्रवार (8 मार्च) को देश में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पावन पर्व पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर देशभर के शिव मंदिरों (Shiva Temples) में भक्तों (Devotees) की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। वहीं, देश के कोने-कोने से श्रद्धालु देर रात से ही वाराणसी (Varanasi) के बाबा विश्वनाथ मंदिर (Baba Vishwanath Temple) में जलाभिषेक के लिए पहुंच गए हैं। मंगला आरती (Mangala Aarti) के बाद कपाट खोल दिए गए ताकि भक्तों के लिए जलाभिषेक (Jalabhishek) किया जा सके। मंगला आरती के बाद सुबह 8 बजे तक 2 लाख श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। साथ ही भक्तों पर पुष्प वर्षा भी की गई।

महाशिवरात्रि पर काशी विश्वनाथ मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंगला आरती के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। काशी विश्वनाथ मंदिर में भारी भीड़ है। बीती रात से ही आसपास की सड़कें और चौराहे शिवभक्तों से भर गए। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक 2 लाख से ज्यादा शिवभक्त बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें- Sea Defenders: अमेरिकी तटरक्षक जहाज बर्थोल्फ ‘सी डिफेंडर्स’ के लिए पोर्ट ब्लेयर पहुंचा, करेगा संयुक्त अभ्यास

श्रद्धालुओं की भारी भीड़
बता दें कि काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए। दशाश्वमेध घाट से लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 1, 2, 3 और 4 तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान करने के बाद शिवभक्त सुबह से ही कतार में खड़े होकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम घाट पर सबसे ज्यादा भीड़ है। शिवभक्त काशी विश्वनाथ धाम घाट से जल भरकर सीधे बाबा विश्वनाथ के दरबार में जाने के लिए कतार में खड़े हो रहे हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.