Canada बना आतंकवादियों का अड्डा – रविरंजन सिंह

खालिस्तान, यह एक ऐसा रोग है जिसपर अनेक डॉक्टर उपचार कर रहे हैं; परंतु निदान कोई भी नहीं जानता । जब तक पाकिस्तान को पूर्णरूप से नष्ट नहीं कर दिया जाता, तब तक यह समस्या समाप्त नहीं होगी । अब आक्रमण ही बचाव का मार्ग है ।

123

हिन्दू जनजागृति समिति (Hindu Janajagruti Samiti) की ओर से आयोजित ‘कनाडा (Canada) का हाथ, खलिस्तानी आतंकवादियों के साथ’ विषय पर आयोजित विशेष संवाद में ‘झटका सर्टिफिकेशन अथॉरिटी’ अध्यक्ष रविरंजन सिंह (Ravi Ranjan Singh) ने कहा, ‘‘कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रुडो के पिता जब कनाडा के प्रधानमंत्री थे, तब खलिस्तान (Khalistan) की मांग करनेवाले तलविंदर सिंह परमार नामक आतंकवादी ने विमान में बम विस्फोट कर सैकड़ों सिखों को मार डाला था । उससे पूर्व सिखों से भरे यात्री जहाज ‘कामागाटामारू’ को कनाडा में प्रवेश बंद कर उस पर गोलीबारी की गई । यह कनाडा के सिख प्रेम का इतिहास है । कनाडा आतंकवाद का समर्थन करनेवाला देश नहीं, अपितु आतंकवादियों का अड्डा (base for terrorists) बन गया है।

खालिस्तान एक लाइलाज बीमारी
रविरंजन सिंह ने आगे कहा, ‘‘कनाडा हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या का बेबुनियादी और सरासर झूठा आरोप भारत पर मढ़ रहा है । इस आरोप के पीछे पाकिस्तान का षड्यंत्र है । अन्य देश की सीमा में जाकर देशद्रोहियों को नष्ट करना, हमारे कानून के दायरे में नहीं आता; और कोई अधिकारी अपनी नौकरी संकट में डालकर ऐसा कृत्य कभी नहीं करेगा । खालिस्तान, यह एक ऐसा रोग है जिसपर अनेक डॉक्टर उपचार कर रहे हैं; परंतु निदान कोई भी नहीं जानता । जब तक पाकिस्तान को पूर्णरूप से नष्ट नहीं कर दिया जाता, तब तक यह समस्या समाप्त नहीं होगी । अब आक्रमण ही बचाव का मार्ग है ।

आईएसआई का राजनैतिक षडयंत्र है खालिस्तान
उन्होंने कहा कि भारत देश में सिखों की कुछ समस्याएं हैं; परंतु उन्हें खालिस्तान से न जोड़ें । उन समस्याओं को संवैधानिक मार्ग से रखा जाए । उसके लिए शत्रु राष्ट्रों से मिलकर देश-विरोधी कार्रवाईयां करना सर्वथा अनुचित है । हिन्दू और सिख भाई-भाई हैं । इन दोनों में मदभेद निर्माण कर अलग करना, पाकिस्तान के आईएसआई का राजनैतिक षडयंत्र है । सिख समुदाय के 4 तख्त होते हुए 1960 में पांचवां तख्त निर्माण करना, यह इसी षड्यंत्र का भाग है । इसके साथ ही गुरुपतवंत सिंह पन्नू, सिक्ख धर्म का पालन नहीं करता । इसलिए उसे सिखों का नेतृत्व करने का अधिकार ही नहीं है ।’’

कनाडा में बच्चों की शिक्षा पर विचार करें अभिभावक
इस अवसर पर हिन्दू जनजागृति समिति की महिला शाखा की ‘रणरागिनी’ संदीप मुंजाल ने कहा, ‘‘कनाडा में गुरुद्वारा के बाहर आज भी निज्जर के समर्थन में पोस्टर्स लगाए जा रहे हैं । वहां भारत के राजनैतिक अधिकारियों के छायाचित्र लगाकर उनकी हत्या के लिए उकसाया जा रहा है । खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा वहां के लक्ष्मीनारायण मंदिर पर आक्रमण करने के प्रकरण में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई । ‘करीमा बलोच’ नामक प्रभावशाली महिला की हत्या पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई । इसलिए कैनडा सरकार पूर्णरूप से खलिस्तानी आतंकवादियों के समर्थन में दिखाई देती है । जिस देश की नीतियां भारतविरोधी हैं, वहां भारत के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं । भारतीय अभिभावक अपने बच्चों पर 8 अरब डॉलर्स खर्च करते हैं । ऐसे देश में बच्चों को भारतविराेधी ही सिखाया जाएगा, इस पर अभिभावकों को विचार करना आवश्यक है ।’’ यह जानकारी हिन्दू जनजागृति समिति राष्ट्रीय प्रवक्ता रमेश शिंदे ने दी।

यह भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा NIA का इनामी आतंकी शाहनवाज

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.