वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद देश में जोरों इस ट्रेन की चर्चा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में बहुत जल्द वंदे मेट्रो ट्रेन चलने वाली है। रेलवे फिलहाल इसकी डिजाइन पर काम कर रहा है।

215

भारतीय रेलवे (Indian Railway) यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेन रेलवे की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। पिछले कुछ महीनों में रेलवे ने कई राज्यों में वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की है। हाल ही में 18 मई को पीएम मोदी (PM Modi) ने ओडिशा (Odisha) के पुरी से हावड़ा (Howrah) के बीचे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। वंदे भारत ट्रेन के साथ ही रेलवे वंदे मेट्रो के संचालन की तैयारी कर रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने वंदे मेट्रो के लिए एक नए रूट की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस राज्य में वंदे मेट्रो (Vande Metro) शुरू की जाएगी।

अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने के बाद ओडिशा को एक और नई ट्रेन की सौगात मिल सकती है। रेलवे ओडिशा में पुरी-भुवनेश्वर-कटक के बीच वंदे मेट्रो शुरू कर सकता है। इस स्पेशल ट्रेन को जनवरी-फरवरी 2024 के बीच शुरू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- नए लोकसभा भवन में स्वातंत्र्यवीर सावरकर का तैल चित्र लगाने की मांग, सांसद गोपाल शेट्टी का प्रधानमंत्री को पत्र

वंदे मेट्रो क्या है?
गौरतलब है कि वंदे मेट्रो वंदे भारत ट्रेन का छोटा वर्जन है, जो कम दूरी वाले दो शहरों के बीच चलाई जाएगी। सरकार ने 2023-24 के बजट में इस ट्रेन की घोषणा की थी। इस ट्रेन के जरिए 100 किमी से कम दूरी के दो शहरों को जोड़ा जाएगा। रेलवे की योजना है कि जिन बड़े शहरों में बड़ी आबादी रहती है, वहां 50 से 60 किलोमीटर के बीच वंदे मेट्रो चलाई जाएगी। रेलवे ने वंदे भारत ट्रेन की तर्ज पर वंदे मेट्रो शुरू करने की योजना बनाई है।

रेलवे इस ट्रेन के लिए लोगों को प्रीमियम लोकल ट्रेन की सुविधा देने की कोशिश कर रहा है। यह ट्रेन मुख्य रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी जो शहरों में काम करते हैं और रोजाना काम के सिलसिले में आसपास के शहरों से बड़े शहरों में आते हैं। इस ट्रेन में यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी।

पुरी-हावड़ा वंदे भारत ने परिचालन शुरू किया
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 18 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की 17वीं और ओडिशा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी। इस ट्रेन के जरिए हावड़ा से पुरी के बीच का सफर महज 6.25 घंटे में पूरा किया जाएगा। साथ ही इस ट्रेन के जरिए दोनों प्रमुख पर्यटन शहरों को जोड़ने का मौका मिलेगा।

देखें यह वीडियो- जानिए क्यों, पीएम मोदी ने अपने भाषण में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ का जिक्र किया

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.