वीरगति को प्राप्त हुए तीन जवान, कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़; सेना का सर्च ऑपरेशन जारी

आतंकियों और जवानों के बीच शुक्रवार शाम से ही मुठभेड़ चल रही है।

221

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में शुक्रवार (4 जुलाई) को आतंकियों (Terrorists) से मुठभेड़ (Encounter) में सेना (Army) के तीन जवान हुतात्मा (Jawan Martyrdom) हो गए। मौके पर सेना की अतिरिक्त टुकड़ी भेजी गई है। पूरे इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया जा रहा है। उधर, कुलगाम के मंजगाम में मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के हलाण वन क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया।

यह भी पढ़ें- ज्ञानवापी परिसर में वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम फिर से शुरू, दोनों पक्षों के लोग मौजूद

मुठभेड़ में घायल जवानों की इलाज के दौरान मौत
उन्होंने कहा कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। इस दौरान सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। आतंकियों के साथ गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, इस इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।

वहीं, श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक ट्वीट में कहा कि कुलगाम में ऑपरेशन हलाण के दौरान सेना के तीन जवान हुतात्मा हो गए। चिनार कॉर्प्स ने ट्वीट किया- ”ऑपरेशन हलान, कुलगाम। 4 अगस्त 2023 को कुलगाम के हलाण की ऊंची चोटियों पर आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया था। आतंकवादियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान घायल हो गए और बाद में शहीद हो गए। तलाशी अभियान जारी है।” इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

देखें यह वीडियो- बरेली में अवैध मदरसे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.