पेंटागन का दावा- अरब सागर में भारत आ रहे Oil tanker पर इस देश ने किया ड्रोन हमला

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में वेरावल से 200 समुद्री मील (लगभग 370 किलोमीटर) दूर दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में इस जहाज पर ईरान से आए ड्रोन से हमला किया। इसके कारण आग लगी। पेंटागन ने कहा है कि यह 2021 के बाद से वाणिज्यिक शिपिंग पर सातवां ईरानी हमला है।

279

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन (Pentagon) ने दावा किया है कि भारत (India) आ रहे तेल टैंकर (Oil tanker) एमवी केम प्लूटो पर अरब सागर (Arabian Sea) में भारतीय तट के पास ईरानी ड्रोन (Iranian drone) से हमला किया गया। इससे लाइबेरिया के झंडे लगे इस जहाज के एक हिस्से में आग लग गई।

वाणिज्यिक शिपिंग पर सातवां ईरानी हमला
पेंटागन के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में वेरावल से 200 समुद्री मील (लगभग 370 किलोमीटर) दूर दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में इस जहाज पर ईरान से आए ड्रोन से हमला किया। इसके कारण आग लगी। पेंटागन ने कहा है कि यह 2021 के बाद से वाणिज्यिक शिपिंग पर सातवां ईरानी हमला है।

जापानी कंपनी के पास है इस जहाज का स्वामित्व
यह हमला इजराइल-हमास युद्ध के बीच ईरान समर्थित हूथी विद्रोहियों (Iran-backed Houthi rebels) के लाल सागर में जहाजों पर हमले तेज करने के दौरान सामने आया है। बताया गया है कि यह हमला शनिवार को सुबह 10 बजे हुआ। पेंटागन ने कहा है, ‘अमेरिकी सेना संचार के साथ इस जहाज से जुड़ी हुई है। यह भारत में एक गंतव्य की ओर बढ़ रहा है।’ इजराइल के इस कमर्शियल जहाज का स्वामित्व एक जापानी कंपनी के पास है। पेंटागन के बयान में कहा गया है कि एमवी केम प्लूटो जहाज लाइबेरिया के झंडे के साथ चल रहा था।(हि.स.)

यह भी पढ़ेंः Social Media पर अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार के दवा घोटाले की गूंज

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.