Air Show: अरुणाचल में भारतीय वायु सेना करेगी एयर शो, चीन को मिलेगा कड़ा संदेश

अरुणाचल में आयोजित एयर शो का आयोजन भारतीय वायु सेना द्वारा पापुम पारे जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।

117

Air Show: भारतीय वायु सेना (आईएएफ) की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम (एसकेएटी) आगामी 2 मार्च को अरुणाचल प्रदेश के होलोंगी के डोनी-पोलो हवाई अड्डे पर एयर शो करेगी।

एयर शो का आयोजन भारतीय वायु सेना द्वारा पापुम पारे जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य देश के युवाओं को वायु सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। इसके साथ ही चीन को कड़ा संदेश देना भी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एयर शो के दौरान, एसकेएटी एरोबेटिक्स के रोमांचकारी, एक्शन से भरपूर वायु प्रदर्शन करेगा। दर्शकों को एशिया की एकमात्र 9-एयरक्राफ्ट फॉर्मेशन एरोबेटिक्स टीम के हवाई युद्धाभ्यास को भी देख पाएंगे।

Haldwani violence: फरार पांच महिला उपद्रवी गिरफ्तार, अब तक ‘इतने’ उपद्रवियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए, पापुम पारे के जिला उपायुक्त जिकेन बोम्जेन ने जिला अधिकारियों, भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण और भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ आज तैयारियों की समीक्षा की और एयर शो के लिए पूरी तैयारी बताई। जिला प्रशासन ने गांव के सभी लोगों को प्रदर्शन में भाग लेने कि आमंत्रण किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.