Haldwani violence: फरार पांच महिला उपद्रवी गिरफ्तार, अब तक ‘इतने’ उपद्रवियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

गत आठ फरवरी को नैनीताल जनपद के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस-प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी एवं गोलीबारी की थी। इस हिंसक घटना के संबंध में थाना बनभूलपुरा में तीन मुकदमें दर्ज किए गए हैं।

435

Haldwani violence: हल्द्वानी हिंसा (Haldwani violence) में फरार उपद्रवियों (absconding miscreants) में से पांच महिला उपद्रवियों (female miscreants) को नैनीताल पुलिस (Nainital Police) ने 01 मार्च (शुक्रवार) को गिरफ्तार किया। मास्टर माइंड समेत अब तक कुल 89 उपद्रवी सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। पुलिस की ओर से वांछित उपद्रवियों (wanted miscreants) की लगातार तलाश जारी थी।

01 मार्च (शुक्रवार) को गिरफ्तार की गईं महिला उपद्रवियों में शहनाज (45) पत्नी स्व्र जमील अहमद, सोनी (33) पत्नी नाजिम मिकरानी, शमशीर (25) पुत्री स्व. जमील अहमद, सलमा (50) पत्नी नफीस अहमद, रेशमा (45) पत्नी मो. यामीन निवासी बनभूलपुरा शामिल हैं। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने शुक्रवार को बताया कि बनभूलपुरा हिंसा में शामिल पांच महिला उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान पत्थरबाजी की गई थी।

यह भी पढ़ें- West Bengal: प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी कही यह बात

उपद्रवियों ने पुलिस-प्रशासन पर पथराव
गत आठ फरवरी को नैनीताल जनपद के हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस-प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी एवं गोलीबारी की थी। इस हिंसक घटना के संबंध में थाना बनभूलपुरा में तीन मुकदमें दर्ज किए गए हैं। वहीं उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए नैनीताल पुलिस ने टीमों का गठन किया है।

यह भी पढ़ें- Janakpur: माता जानकी का जन्मस्थान जनकपुर का ऐतिहासिक और पर्यटन महत्त्व जानें

84 उपद्रवी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं
पुलिस टीम घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी के अवलोकन करने के साथ अन्य साक्ष्यों के आधार पर देश के अलग-अलग राज्यों-गुजरात, दिल्ली, मुम्बई, महाराष्ट्र, यूपी, बिहार आदि संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। 84 उपद्रवी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। साथ ही उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.