Uttar Pradesh: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उतरेंगे भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान, गरजेंगे सुखोई-जगुआर

भारतीय वायुसेना के अभ्यास के चलते आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 2 से 11 अप्रैल तक यातायात बंद रहेगा।

182

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक यातायात (Traffic) बंद रहेगा। भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के गगन शक्ति अभियान (Gagan Shakti Abhiyan) के तहत अभ्यास के कारण 10 दिनों के लिए यातायात में डायवर्जन लगाया गया है।

एक्सप्रेस-वे की हवाई पट्टी पर तीसरी बार हो रहे लड़ाकू विमानों (Fighter Planes) के रिहर्सल में छह और सात अप्रैल को जगुआर, सुखोई, मिराज-2000 विमान यहां उतरेंगे। इसके चलते दो से 11 अप्रैल तक बांगरमऊ, उन्नाव की हवाई पट्टी का साढ़े तीन किमी क्षेत्र अवरुद्ध रखा जाएगा। वाहनों को सर्विस रोड से गुजारा जाएगा।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार, पॉइंट टेबल में सबसे नीचे

2016 में भी हुआ था लड़ाकू विमान का अभ्यास
मिली जानकारी के अनुसार, 2 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की चेन 239+600 से चेन 244+400 के बीच सर्विस रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। इससे पहले 2016 में पहली बार भारतीय वायुसेना ने छह लड़ाकू विमान मैदान में उतारे थे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.