जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यहां से आए दिन हिंसा की खबरें आती रहती हैं।

162

दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) के हल्लन जंगल (Hallan Forest) में आतंकियों (Terrorists) और सुरक्षा बलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) चल रही है। मुठभेड़ शुक्रवार (4 अगस्त) को तब शुरू हुई जब पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने हल्लन के जंगलों में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। वहां छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग (Firing) कर दी।

कश्मीर पुलिस ने ट्वीट किया कि माना जा रहा है कि 2-3 आतंकी फंसे हुए हैं। मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले 1 अगस्त को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने एक संयुक्त ऑपरेशन में कुलगाम में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।

यह भी पढ़ें- विरासत का सम्मान भाषा के सम्मान के बिना अधूरा है : अमित शाह

पुंछ में चार आतंकी मारे गए
इसके बाद सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। ये सभी कुलगाम के रहने वाले थे। इसके अलावा पिछले महीने 18 जुलाई को पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया था। सेना के अधिकारियों ने कहा था कि मारे गए आतंकवादियों के कब्जे से चार एके-47 राइफलें, दो पिस्तौल और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

देखें यह वीडियो- बरेली में अवैध मदरसे पर चला योगी सरकार का बुलडोजर

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.