जानते हैं इंडियन कोस्ट गार्ड का चीन को क्यों करना पड़ा गुणगान?

इंडियन कोस्ट गार्ड की सक्रियता से चीन के एक नागरिक की जान बचाई गई है।

233

भारत से चीन की चालबाजी जगजाहिर है। भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश की नाकाम कोशिशें चीन सदा करता रहा है। लेकिन, इस बीच एक सूचना ऐसी मिली है कि, चीन ने इंडियन कोस्ट गार्ड की प्रशंसा (गुणगान) की है। कोस्ट गार्ड ने चीन के रिसर्च वैसेल से एक चीन के कर्मचारी को रेस्क्यू किया था।

भारत (India) के अरब सागर समुद्र (Arabian Sea) में दो सौ किलोमीटर दूर से एक चीन (China) का एक रिसर्च वैसेल एमवी डॉंन्ग फेंन्ग कान टैन नं-2 (Research vessel Dong Feng Kan Tan No2) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की ओर जा रहा था। इस बीच इंडियन कोस्ट गार्ड (Indian Coast Guard) को सूचना मिली की चीन के रिसर्च वैसेल में सवार एक कर्मचारी को हृदयाघात (Cardiac Arrest) हुआ है। इसके बाद इंडियन कोस्ट गार्ड तत्काल सक्रिय हुआ।

ये भी पढ़ें – डोनाल्ड ट्रंप को पत्र भेज बुरी फंसी महिला, मिली 22 साल की जेल, जानें पूरा वाकया

खराब और रात का सामना करे रेस्क्यू
चीन की वैसेल में कर्मचारी का स्वास्थ बिगड़ने की सूचना 16-17 अगस्त की रात ‘द मेरीटाइम रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन कमिटी, मुंबई'(The Maritime Rescue Coordination Committee) के मिली थी। मुंबई तट से दो सौ किलोमीटर अंदर अरब सागर में यह वैसेल थी। बहुत अंधेरा था और मौसम बहुत ही खराब था। लेकिन, अपने कर्तव्य को निभाते हुए कोस्ट गार्ड ने यीन विंग्यांग नामक कर्मचारी को वैसेल से निकालने का कार्य किया। सबसे पहले कर्मचारी को सलाह के अनुसार टेली मेडिसिन दी गई। इस कर्मचारी को इंडियन कोस्ट गार्ड के एएलएच एमके-3 से निकाला गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में इंडिय कोस्ट गार्ड के सीजी एएलएच और सीजीएएस ने हिस्सा लिया। इसके बाद चीन की ओर भारतीय तटरक्षक बल को धन्यवाद किया गया। जबकि, भारतीय तटरक्षक बल ने अपने घोष ‘वी प्रोटेक्ट’ के साथ उत्तर दिया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.