Waqf Amendment Bill: जगदम्बिका पाल वक्फ विधेयक पर गठित संयुक्त संसदीय समिति के बने अध्यक्ष, जानें कौन है वो

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त को लोकसभा में विधेयक पेश किया था और सदन में प्रस्तावित संशोधनों पर संक्षिप्त चर्चा हुई थी।

91

Waqf Amendment Bill: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सांसद जगदम्बिका पाल (Jagdambika Pal) संसद के मानसून सत्र के दौरान केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक Waqf (Amendment) Bill, 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की अध्यक्षता करेंगे।

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 8 अगस्त को लोकसभा में विधेयक पेश किया था और सदन में प्रस्तावित संशोधनों पर संक्षिप्त चर्चा हुई थी। विधेयक को आगे की जांच के लिए जेपीसी के पास भेजा गया था।

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi:  खटाखट वाले…! बिना नाम लिये मुख्यमंत्री योगी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

8.5 लाख संपत्तियां
विधेयक में वक्फ अधिनियम में बदलाव करने का प्रावधान है जिसके अंतर्गत 8.5 लाख संपत्तियां आती हैं। भाजपा के सहयोगी दल – तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) – ने विधेयक को पूरा समर्थन दिया, हालांकि, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (एसपी) और एआईएमआईएम सहित विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया। उल्लेखनीय है कि जेपीसी, एक तदर्थ संसदीय समिति है, जिसका गठन 31 सदस्यों के साथ किया गया है, जिसमें 21 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से हैं।

यह भी पढ़ें- Doctors Protest: कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज बलात्कार-हत्या मामले में दिया सीबीआई जांच का आदेश

जेपीसी में लोकसभा सदस्य
लोकसभा में, पैनल के 12 सदस्य सत्तारूढ़ एनडीए से हैं, जिनमें से आठ भाजपा से हैं। इसके अतिरिक्त, जेपीसी के नौ सदस्य विपक्ष से हैं। जेपीसी में लोकसभा सदस्य जगदंबिका पाल (अध्यक्ष), निशिकांत दुबे, तेजस्वी सूर्या, अपराजिता सारंगी, अभिजीत गंगोपाध्याय, संजय जायसवाल, दिलीप सैकिया, डीके अरुणा हैं। ये सभी सदस्य भाजपा से हैं।

यह भी पढ़ें- Pune News: पुणे में ड्रग्स का भंडाफोड़, 1 करोड़ रुपये का स्टॉक जब्त; तीन गिरफ्तार

कांग्रेस के सदस्य
कांग्रेस के सदस्यों में गौरव गोगोई, इमरान मसूद और मोहम्मद जावेद शामिल हैं। मोहिबुल्लाह (समाजवादी पार्टी); कल्याण बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस); ए राजा (डीएमके); लवू श्रीकृष्ण देवरायालु (तेलुगु देशम पार्टी); दिलेश्वर कामत (जेडीयू); अरविंद सावंत (शिवसेना-यूबीटी); सुरेश म्हात्रे (एनसीपी-शरद पवार); नरेश म्हस्के (शिवसेना); अरुण भारती (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास); और असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) पैनल के अन्य सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें- VHP अध्यक्ष ने इस्कॉन प्रमुख से की मुलाकात, बांग्लादेश में हुए हमलों पर व्यक्त की संवेदना

जेपीसी में राज्यसभा सदस्य
राज्यसभा में, भाजपा और विपक्ष के चार-चार सदस्य हैं, जबकि एक नामित सदस्य है। राज्यसभा से शामिल लोगों में बृज लाल (भाजपा), मेधा विश्राम कुलकर्णी (भाजपा), गुलाम अली (भाजपा), राधा मोहन दास अग्रवाल (भाजपा); सैयद नसीर हुसैन (कांग्रेस); मोहम्मद नदीमुल हक (तृणमूल कांग्रेस); वी विजयसाई रेड्डी (वाईएसआरसीपी); एम मोहम्मद अब्दुल्ला (डीएमके); संजय सिंह (आप), और मनोनीत सदस्य धर्मस्थल वीरेंद्र हेगड़े।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.