Lok Sabha Elections 2024: सुरक्षित और विकसित भारत के लिए वोट करें: सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, लोकसभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि 'सुरक्षित और विकसित भारत' के लिए मतदान अवश्य करें।

63

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने लोगों से पहले मतदान (Voting), फिर जलपान की अपील की। उन्होंने कहा कि कि सुरक्षित और विकसित भारत (Secure and Developed India) के लिए मतदान करें। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने देश के सम्मान की जिम्मेदारी निभाने के लिए मतदान की अपील की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, लोकसभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ‘सुरक्षित और विकसित भारत’ के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है। पहले मतदान, फिर जलपान।’

यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: चुनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

जनता से वोट करने की अपील
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने लिखा, पहले मतदान, फिर जलपान मौका है मतदान का देश के सम्मान का जिम्मेदारी निभाने का भारत को विकसित बनाने का। इसके साथ ही उन्होंने जनता से मतदान करने के लिए अपील करते हुए एक वीडियो भी अपलोड किया, जिसमें उन्होंने मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने लिखा, ‘लोकसभा चुनाव-2024 के आज दूसरे चरण के मतदान में सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि सुरक्षित व विकसित भारत’ के लिए अवश्य मतदान करें। आपका एक-एक वोट देश का स्वर्णिम भविष्य बनाने में निर्णायक है।’

पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री स्वाती सिंह ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है। हर व्यक्ति को सुबह बूथ पर जाकर सुरक्षित भारत के लिए मतदान अवश्य करना चाहिए। मतदान से पूर्व भारत के भविष्य पर विचार करना चाहिए, जिससे देश फिर से सोने की चिड़िया के रूप में विश्व में अग्रणी हो सके।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.