BJP: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते भाजपा में शामिल, कांग्रेस के लिए कही ये बात

कांग्रेस को झटके लगना जारी है। अब पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते ने भी हाथ छोड़कर कमल थाम लिया है।

122

BJP: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते विभाकर शास्त्री(Vibhakar Shastri, grandson of former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) अपने साथियों के साथ 14 फरवरी को भाजपा में शामिल(Joined BJP with colleagues on 14th February) हो गए। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी(State President Bhupendra Singh Chaudhary) और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक(Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण(Took membership of BJP) की।

लोकसभा चुनाव में भाजपा को बड़ी उम्मीद
प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा के आगामी चुनाव में भाजपा उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की 25 करोड़ आबादी को गरीबी से बाहर निकालने का काम विगत 10 वर्षों में हुआ है। उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से प्रदेश की प्रगति, माफिया मुक्ति, गांव, गरीब, किसान की उन्नति संभव हुई है। उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता प्रचंड बहुमत से मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का निश्चय कर चुकी है।

हमें नरेन्द्र मोदी और भाजपा को मजबूत करना हैः विभाकर शास्त्री 
भाजपा में शामिल होने के बाद विभाकर ने कहा कि हमें नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जय जवान जय किशान जय विज्ञान और जय अनुसंधान के नारे के साथ जुड़ने का मौका मिला है। हमें नरेन्द्र मोदी और भाजपा को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाल पिछले कई सालों से दिशाहीन है।

PM In Dubai: प्रधानमंत्री मोदी ने दुबई में मेडागास्कर के राष्ट्रपति से की मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई बात

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, प्रदेश प्रवक्ता ब्रज बहादुर, प्रदेश प्रवक्ता आलोक वर्मा समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.