Amit Shah: मध्य प्रदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ताओं में भरेंगे जोश

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि अमित शाह दोपहर 12.05 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंच कर होटल आदित्याज जाएंगे और दोपहर 12.20 बजे यहां आयोजित ग्वालियर और चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे।

246

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) रविवार (25 फरवरी) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। वे ग्वालियर (Gwalior) और खजुराहो (Khajuraho) में बैठकें लेकर कार्यकर्ताओं (Workers) में जोश भरेंगे। साथ ही भोपाल (Bhopal) में मोदी सरकार और भाजपा (BJP) के विजन पर प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि अमित शाह दोपहर 12.05 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंच कर होटल आदित्याज जाएंगे और दोपहर 12.20 बजे यहां आयोजित ग्वालियर और चंबल क्लस्टर की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.25 बजे वे छतरपुर जिले के खजुराहो पहुंचेंगे। शाह यहां मेला ग्राउंड में आयोजित खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के सभी 2293 बूथों की बूथ समितियों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़ें- Haryana: फरीदाबाद में देर रात हुआ सड़क हादसा, कारों की टक्कर में बाइक सवार की मौत

कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे शाह
उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री शाह शाम पांच बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और पुराना मिंटो हॉल में स्थापित पार्टी के पितृ पुरुष स्व. कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। वे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित वृहद प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। केंद्रीय मंत्री शाह शाम 6.20 बजे भोपाल एयरपोर्ट से वे दमन के लिए रवाना होंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.