Lok Sabha Elections 2024: जल्द आएगी NDA उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, BJP आज दिल्ली में लेगी फैसला

भाजपा आज तीसरी लिस्ट पर करेगी मंथन। इसमें यूपी, ओडिशा, बंगाल समेत कई राज्यों की बची हुई सीटों पर उम्मीदवार तय करने पर चर्चा होगी।

101
Photo - Twitter - BJP

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। सभी राजनीतिक पार्टियों (Political Parties) ने अपना-अपना प्रचार अभियान (Campaign) शुरू कर दिया है। भाजपा-कांग्रेस (BJP-Congress) समेत सभी राजनीतिक दल अब एक-एक कर अपने उम्मीदवारों (Candidates) की घोषणा कर रहे हैं। अब इसी क्रम में भाजपा को राजधानी दिल्ली में उत्तर प्रदेश, ओडिशा, बंगाल समेत कई राज्यों की बाकी बची सीटों पर पार्टी की बैठक में उम्मीदवारों के नामों की तीसरी सूची (Third List) को अंतिम रूप देना बाकी है।

माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद पार्टी यूपी के लिए कई नए उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है। सूत्रों की मानें तो दिल्ली पहुंचने के बाद सभी नेता पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे और फिर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- Road Accident: बिहार के खगड़िया में भीषण सड़क हादसा, सात लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में चुनाव कब हैं?
गौरतलब है कि देशभर में जहां 543 सीटों के लिए 7 चरणों में आम चुनाव होंगे, वहीं उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के लिए सभी 7 चरणों में वोटिंग होगी। नामांकन का पहला चरण 27 मार्च को शुरू होगा, 19 अप्रैल को मतदान होगा। इस बीच, नामांकन का अंतिम चरण 14 मई को होगा, इसके बाद 1 जून को मतदान होगा। परिणाम 4 जून को घोषित होने की उम्मीद है।

19 अप्रैल से चुनाव शुरू होंगे
543 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होगा और चुनाव की गिनती जून में होगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.