#UCC in Uttarakhand: देवभूमि से देशभर में ट्रेंड होता रहा यूसीसी उत्तराखंड ड्राफ्ट

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह ड्राफ्ट उत्तराखंड की देवतुल्य जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप बनाया गया है।

170

UCC in Uttarakhand: यूसीसी उत्तराखंड ड्राफ्ट का ड्राफ्ट(Draft of UCC Uttarakhand Draft) मिलते ही सोशल मीडिया(Social media) में भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की मुहिम के मुरीद उमड़ पड़े। इस दौरान नामी शख्सियत से लेकर प्रसिद्ध सोशल मीडिया इंफ्यूलेन्सर(From famous personalities to famous social media influencers) ने यूसीसी के ड्राफ्ट की जमकर तारीफ(UCC’s draft is highly praised) की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विजन(Vision of Ek Bharat Shrestha Bharat) को देवभूमि से धामी सरकार सच में बदल रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ठीक 20 माह बाद देश के सबसे बड़े कानून समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का ड्राफ्ट मिल गया है। यह ड्राफ्ट मुख्यमंत्री धामी के राज्य के विकास को लेकर लिए गए बड़े संकल्पों में से एक है।

“हैशटैग यूसीसी इन उत्तराखंड” ट्रेंडिंग
1 फरवरी को जैसे ही यूसीसी की कमेटी ने ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंपा तो सोशल मीडिया में “हैशटैग यूसीसी इन उत्तराखंड” तेजी से ट्रेंड हो गया। देखते ही देखते ड्राफ्ट के समर्थन में देश भर से सोशल मीडिया इंफ्यूलेन्सर से लेकर बड़ी शख्सियत, विचारक एवं टिप्पणीकार आगे आ गए।

Visakhapatnam Test : पहले दिन भारत ने 6 विकेट पर बनाए 336 रन, यशस्वी का बड़ा नाबाद शतक

धामी के निर्णय का समर्थन
सोशल मीडिया में ट्वीट, पोस्ट, शेयरिंग, ग्राफिक्स, वीडियो के साथ यूसीसी पर धामी सरकार के निर्णय का समर्थन होने लगा। हर कोई इस फैसले पर मुख्यमंत्री धामी के मुरीद दिखे और बेबाकी से लिखते गए कि समान नागरिक संहिता कानून समय की जरूरत है। खासकर यूसीसी के समर्थन में सबसे ज्यादा लोग सोशल मीडिया एक्स( एक्स) पर ट्रेंड करते नजर आये।अक्सर सोशल मीडिया में अपनी बात बेबाकी से रखने वाली इनफ्लुएंसर्स प्रीति गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ”एक भारत-श्रेष्ठ भारत”का विजन सच में बदल रहा है।” इसी तरह इंफ्लुयेंसर रमेश सोलंकी ने लिखा कि ”समृद्धि और समानता की दिशा में यूसीसी से देवभूमि एक समृद्ध समाज की ओर कदम बढ़ा रहा है।

एक्स पर होने लगी प्रशंसा
-सौरभ गुप्ता नाम के यूजर ने ट्वीट पर मुख्यमंत्री धामी के इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए बधाई देते हुए लिखा कि ”निश्चित तौर पर यह सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जल्द ही यूसीसी को कानून बनाकर उत्तराखंड में लागू भी कर दिया जाएगा।

-इधर, उत्तराखंड भाजपा ने भी सरकार की इस उपलब्धि पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आगामी विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार समान नागरिक संहिता का विधेयक पेश कर अतिशीघ्र कानून के रूप में लागू करने की ओर कदम बढ़ाएगी। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार में मंत्री गणेश जोशी, विधायक सुरेश गड़िया जैसे तमाम नेताओं, मीडिया से जुड़े लोग भी धाकड़ धामी की इस मुहिम के समर्थन में ट्वीट करते हुए मुरीद दिखे।

-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह ड्राफ्ट उत्तराखंड की देवतुल्य जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप बनाया गया है। यह प्रधानमंत्री के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के स्वप्न को साकार करने वाला ड्राफ्ट है। जल्द इसका विधिक परीक्षण और चर्चा कर विधानसभा में विधेयक के रूप में लाया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.