भावनात्मक हुई शिवसेना, पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का उन विधायकों से आह्वान

महाराष्ट्र में शिवसेना के संग्राम में अब भावनात्मक मोड़ आ गया है। जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और उन्की रश्मि ठाकरे विधायकों के परिवारों से फोन पर संपर्क करके बात कर रही हैं। अब सार्नजनिक रूप से एक आह्वान भी सामने आया है।

116

शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे का एक भावनात्मक आह्वान सामने आया है। जिसमें उन्होंने गुवाहाटी गए विधायकों से वापस लौटने और बातचीत करके समस्या हल करने का आह्वान किया है।

क्या है आह्वान में?
आप लोग कुछ दिनों से गुवाहाटी में अटके पड़े हैं। आप लोगों के बारे में प्रतिदिन नई जानकारियां सामने आ रही हैं, आप में से बहुत से लोग संपर्क में भी हैं, मन से आज भी आप सभी शिवसेना में ही हैं। आप में से कुछ विधायकों के परिवारों ने मुझसे संपर्क करके अपने मन की भावनाएं मुझे बताई हैं। कुटुंब प्रमुख के रूप में, मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। अभी समय बीता नहीं है, मेरा आप सभी से आह्वान है कि, आप मेरे साथ बैठें, शिवसैनिकों और जनता के बीच का संभ्रम दूर करें। इससे निश्चित रूप से मार्ग निकलेगा। हम साथ बैठकर इसमें से मार्ग निकालेंगे। किसी भी और किसी के भी वरगलावे में मत आइये, शिवसेना ने आपको जो मान सम्मान दिया है, वह कहीं भी नहीं मिलेगा। सामने आओगे और कहोगे तो मार्ग निकलेगा। शिवसेना पक्ष प्रमुख और कुटुंब प्रमुख के रूप में आज भी मुझे तुम्हारी चिंता है। सामने आकर बात करिये, मार्ग निकालेंगे।

आपका

उद्धव बालासाहेब ठाकरे

ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र में फिर आएगी भाजपा-शिवसेना की सरकार? शिंदे गुट ने उद्धव ठाकरे को दिया ये सुझाव

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.