भाजपा नेता सतीश पूनियां ने सचिन पायलट को बताया अपना दोस्त, कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा नेता पुनियां ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में युवाओं के साथ भी अन्याय हुआ।

221

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कांग्रेस की गुटबाजी पर कहा कि सचिन पायलट उनके अच्छे मित्र हैं, अगर कांग्रेस आलाकमान में नई लीडरशिप को आगे बढ़ाने की क्षमता होती तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री होते।

पूनियां अजमेर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वे यहां भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा के 15 सितंबर को अजमेर और नागौर जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचने के दौरान मीडिया के पूछे सवालों का जवाब दे रहे थे।

परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल हुए ये नेता
भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा अजमेर से पुष्कर के नागेश्वर महादेव मंदिर पुष्कर घाटी, हरबल गार्डन, रामधाम चौराहा, महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान पर जेसीबी से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा युवा मोर्चा ने मोटरसाइकिल पर केसरिया साफ़ा पहनकर रैली निकाली गई। रथ पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कार्यकर्ताओं व आमजन का अभिनंदन किया।

भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा को पूरे राजस्थान में जनता का शानदार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है, यह यात्रा प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों तक जाएगी, लगभग 10 हजार किलोमीटर चलकर यात्रा पूरी होगी।

प्रधानमंत्री 25 सितंबर को करेंगे संबोधित
उन्होंने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को पूरे प्रदेश के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के ऐतिहासिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे, जिसकी तैयारियां जोर शोर पर चल रही हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह मार्गदर्शन राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा।

कांग्रेस पर साधा निशाना
भाजपा नेता पुनियां ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विफलता का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने किसान कर्जमाफी का वादा किया था और इनके नेता राहुल गांधी ने भी जनसभाओं में वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर प्रदेश के सभी किसानों का कर्ज माफ करेंगे और यह भी कहा कि चाहे चंद्रमा छिप जाए, सूरज उगे या ना उगे, कर्ज माफी करेंगे, लेकिन पूरे 5 साल किसान कर्ज माफी का इंतजार करते रहे और 19422 किसानों की जमीनें नीलाम हो गई, सैकड़ों किसानों ने आत्महत्या कर ली, जिसकी वजह कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं करने से किसान प्रताड़ित हैं।

राजस्थान में 28 प्रतिशत बेरोजगारी
कांग्रेस सरकार के शासन में युवाओं के साथ भी अन्याय हुआ। 28 प्रतिशत बेरोजगारी राजस्थान में है. जो देश में सर्वाधिक है। पेपर लीक से आरपीएससी की साख पर बट्टा लगाया गया। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष रहे डीपी जारौली कहा था कि, पेपर लीक राजनीतिक संरक्षण में हो रहे हैं।

कांग्रेस शासित प्रदेशों की आलोचना
पूनियां ने कहा कि प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल चल रही है, जिससे किसानों की फसलों की गिरदावरी नहीं होने से उन्हें मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, राज्य की कांग्रेस सरकार को पटवारियों से वार्ता कर समाधान निकालना चाहिए, जिससे गिरदावरी होकर किसानों को मुआवजा मिल सके। पेट्रोल डीजल पर सर्वाधिक वैट राजस्थान में है, हरियाणा, गुजरात, उत्तरप्रदेश इत्यादि राज्यों में राजस्थान से सस्ता डीजल पेट्रोल है, कांग्रेस सरकार वैट कम कर दे तो राजस्थान के आमजन को महंगाई से राहत मिल सकेगी।

सचिन पायलट मेरे अच्छे मित्रः पुनियां
कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में सतीश पूनियां ने कहा कि सचिन पायलट मेरे अच्छे मित्र हैं, अगर कांग्रेस आलाकमान में नई लीडरशिप को आगे बढ़ाने की क्षमता होती तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री होते।

प्रदेश में भ्रष्टाचार का तांडव
कांग्रेस की गुटबाजी की हकीकत है कि 2018 में कांग्रेस सरकार गठन के समय दो दो मुख्यमंत्री के नारे लगे, फिर मंत्रिमंडल गठन को लेकर और और कमरों के आवंटन को लेकर खुलकर अंतरकलह सामने आई, जो लगातार पूरे 5 साल रही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे रहे और कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार का खुला तांडव चला।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.