शिवसेना के संजय पर प्रियंका का पलटवार

एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने अपने एक बयान में आदित्य ठाकरे और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर बड़ा दावा किया है।

136

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट (Chief Minister Eknath Shinde Faction) के विधायक संजय शिरसाट (MLA Sanjay Shirsat) के एक बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति (Politics) गरमा गई है। संजय शिरसाट ने उद्धव बाला साहेब ठाकरे गुट (Uddhav Balasaheb Thackeray Faction) की सांसद और प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) के बारे में आपत्तिजनक बयान (Objectionable Statement) दिया है। शिरसाट ने दावा किया है कि प्रियंका चतुर्वेदी की सुंदरता को देखकर आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया था। शिरसाट के इस बयान के बाद अब उद्धव गुट और शिंदे गुट के बीच जुबानी जंग शुरू हो चुकी है।

संजय शिरसाट ने क्या बयान दिया?
विधायक ने कहा था, ”प्रियंका चतुवेर्दी ने ठाणे की एक सभा में अपने भाषण में कहा था कि गद्दारों को कोई माफी नहीं है। प्रियंका चतुवेर्दी असल में कांग्रेस की प्रवक्ता थीं। वहीं से वह शिवसेना में शामिल हो गईं। हमारे वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे ने उस वक्त बहुत ही भयानक बयान दिया था। संजय शिरसाट ने कहा, ”खैर ने कहा कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुवेर्दी की खूबसूरती देखी और उन्हें राज्यसभा की सीट दे दी।”

यह भी पढ़ें- लालू यादव के परिवार पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त

प्रियंका चतुर्वेदी ने शिरसाट पर साधा निशाना
प्रियंका चतुर्वेदी ने संजय शिरसाट पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘मैं कैसी दिखती हूं और मैं शिवसेना में क्यों हूं, एक गद्दार को ये बात मुझे बताने की जरूरत नहीं है। शिरसाट ने महिलाओं और राजनीति को लेकर जो बयान दिया है वह उनके बीमार मानसिकता को दर्शाता है। वह निश्चित रूप से अपने कमेंट के जरिए अभद्र चरित्र को प्रदर्शित कर रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि वो भाजपा के साथ हैं। बता दें कि प्रियंका चतुर्वेदी 31 जुलाई को ठाणे में एक हिंदी भाषी सभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने इसका जवाब दिया और संजय शिरसाट पर पलटवार किया।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.