महाराष्ट्र में पानी से परेशानी… पीएम ने दिया ये आश्वासन

97

महाराष्ट्र में बारिश से तबाही आ गई है। मुंबई, ठाणे, पालघर रायगढ और कोकण पट्टी पर स्थिति गंभीर है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए एलर्ट जारी किया है। इस बीच राज्य में पानी से आई परेशानी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बात की है।

प्रधानमंत्री ने राज्य में बाढ़ की परिस्थिति से उबरने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है। इस बीच कोकण पट्टी की सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। नासिक में भारी बारिश से बाढ़ की परिस्थिति निर्मित हो गई है।

ये भी पढ़ें – अब सर्वोच्च न्यायालय में पेगासस जासूसी कांड! याचिकाकर्ता ने किया ये अनुरोध

  • ठाणे के भिवंडी से आपदा प्रबंधन दल ने बाढ़ से दस लोगों को बचाया
  • ठाणे के शहापुर तहसील में सापगांव पुल को हुई बड़ा नुकसान
  • बादलापुर वांगणी रूट पर रेलवे पटरी पानी में डूबी
  • कोल्हापुर में एनडीआरएफ का राहत व बचाव कार्य जारी
  • एनडीआरएफ की दो टीमें कोल्हापुर पहुंची, एक दल को करवीर और दूसरी को शिरोल में भेजा गया
  • पुणे का खडकवासला बांध के ऊपर से बह रहा पानी

  • 33 ट्रेनों को दूसरी ओर मोड़ा गया
  • 51 को आंशिक रूप से टर्मिनेट किया गया
  • 48 की सेवाएं रद्द की गईं
  • इगतपुरी में रेल पटरी पर कीचड़ आने से रेल यातायात प्रभावित

  • नौसेना ने रत्नागिरी, चिपलून में शुरू किया राहत बचाव कार्य
  • महाबलेश्वर में 400 मिलीमीटर की रिकॉर्ड बरसात हुई
  • कोकण रेलवे की रत्नागिरी ट्रेन सेवाएं रद्द की गई
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.