Haryana: रेवाड़ी दौरे पर आज प्रधानमंत्री मोदी, AIIMS समेत कई परियोजनाओं की देंगे सौगात

पीएम मोदी 9750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

152

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार (16 फरवरी) हरियाणा (Haryana) के रेवाड़ी (Rewari) में दोपहर लगभग 1ः15 बजे प्रधानमंत्री शहरी परिवहन (Prime Minister Urban Transport), स्वास्थ्य, रेल और पर्यटन क्षेत्र से संबंधित 9750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं (Development Projects) की सौगात देंगे। वो करीब 5450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना (Gurugram Metro Rail Project) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) रेवाड़ी की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री के रेवाड़ी कार्यक्रम का सचित्र विवरण भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया है। केंद्र सरकार के पत्र सूचना कार्यालय ने भी प्रधानमंत्री मोदी के रेवाड़ी दौरे के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी विज्ञप्ति में दी है।

पीआईबी के अनुसार, 28.5 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण-5 से जोड़ा जाएगा और साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क में इसे मिला दिया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर भी इसका विस्तार होगा। यह परियोजना नागरिकों को विश्व स्तरीय पर्यावरण-अनुकूल व्यापक तीव्र शहरी परिवहन प्रणालियां प्रदान करने के प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें- Dynasty: कांग्रेस को घरानेशाही का घाव! जानिये, अब तक कितने नेता छोड़ गए ‘हाथ’

यूजी और पीजी विद्यार्थियों के लिए छात्रावास
विज्ञप्ति के अनुसार, देशभर में सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रेवाड़ी की आधारशिला रखी जाएगी। इस पर लगभग 1650 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इसे रेवाड़ी के गांव माजरा मुस्तिल भालखी में 203 एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा। इसमें 720 बिस्तरों वाला अस्पताल परिसर, 100 सीटों वाला मेडिकल कॉलेज, 60 सीटों वाला नर्सिंग कॉलेज, 30 बिस्तरों वाला आयुष ब्लॉक, संकाय, कर्मचारियों के लिए आवास, यूजी और पीजी विद्यार्थियों के लिए छात्रावास, रैन बसेरा, गेस्ट हाउस, सभागार आदि होंगे। इसे प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत स्थापित किया जा रहा है। हरियाणा में एम्स की स्थापना राज्य के नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में एक बड़ी उपलब्धि है।

संग्रहालय 17 एकड़ में फैला है
पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में नवनिर्मित अनुभव केंद्र का उद्घाटन कर इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह संग्रहालय लगभग 240 करोड़ की लागत से बनाया गया है। यह संग्रहालय 17 एकड़ में फैला है। इसमें 100,000 वर्ग फुट से अधिक इनडोर जगह है। यह महाभारत की महाकाव्य कथा और गीता की शिक्षा को जीवंत करेगा। इस संग्रहालय में संवर्धित वास्तविकता (एआर), 3डी लेजर और प्रोजेक्शन मैपिंग सहित अत्याधुनिक तकनीक देखने को मिलेगी। कुरुक्षेत्र में ज्योतिसर वह पवित्र स्थल है जहां भगवान कृष्ण ने अर्जुन को भागवद गीता का शाश्वत ज्ञान प्रदान किया था।

कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास
इसके अलावा प्रधानमंत्री कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें रेवाड़ी-काठुवास रेल लाइन (27.73 किलोमीटर) का दोहरीकरण, काठूवास-नारनौल रेल लाइन (24.12 किलोमीटर) का दोहरीकरण, भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन (42.30 किलोमीटर) का दोहरीकरण और और मानहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन (31.50किलोमीटर) का दोहरीकरण शामिल है। प्रधानमंत्री रोहतक-महम-हांसी रेल लाइन (68 किलोमीटर) राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोहतक-महम-हांसी खंड में ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इससे रोहतक और हिसार क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा और यात्रियों को लाभ होगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.