बारिश की भेंट चढ़ा प्रधानमंत्री का रोड शो

प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल दौरे को लेकर 27 जून को शहर के कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वही कइयों ने ऑनलाइन क्लास लेने का फैसला किया है। उनकी विजिट के कारण राजधानी में कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। 

160

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 जून को शहडोल दौरा निरस्त हो गया है। भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। भोपाल में 27 जून को होने वाला प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो भी रद्द हो गया है। नए शेड्यूल के मुताबिक मोदी भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वे भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी।

मुख्यमंत्री सोमवार को भोपाल में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल लाल परेड मैदान में की गई तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण प्रधानमंत्री मोदी का लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। जल्द ही मौसम को देखते हुए दौरे की नई तिथि तय की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल का दौरा यथावत रहेगा। भोपाल में प्रधानमंत्री का रोड शो का कार्यक्रम भी रद्द किया गया है।
27 जून को भोपाल के कई स्कूलों में छुट्टी
इधर, प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल दौरे को लेकर 27 जून को शहर के कई स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वही कइयों ने ऑनलाइन क्लास लेने का फैसला किया है। उनकी विजिट के कारण राजधानी में कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।
भोपाल में नहीं होगा पीएम का रोड शो
प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल में 350 मीटर लंबा रोड शो राजभवन से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तक होना था, लेकिन भारी बारिश के चलते रोड शो को रद्द कर दिया गया है। मौसम विभाग ने भोपाल में अगले तीन-चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि ‘मध्य प्रदेश के मन में मोदी’ थीम पर यह रोड शो होना था। भारी बारिश के अलर्ट के बाद इसे रद्द कर दिया गया है।

बीजेपी कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री भोपाल में बूथ लेवल वर्कर्स की कार्यशाला को संबोधित करेंगे। वे भाजपा की अल्पकालीन विस्तारक कार्यशाला में देशभर की 543 लोकसभाओं के चयनित 3000 बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.