एससीओ समिट में चीन के सामने पाकिस्तान पर बरसे पीएम मोदी, कहा- कुछ देश आतंकियों को दे रहे पनाह

भारत इस साल एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।

146

एससीओ शिखर सम्मेलन (SCO Summit) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बिना नाम लिए पाकिस्तान (Pakistan) पर निशाना साधा है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कुछ देश सीमा पार आतंकवाद (Terrorism) को अपनी नीतियों के हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं और आतंकवादियों (Terrorists) को पनाह दे रहे हैं। आतंकवाद एक बड़ा खतरा है। इस चुनौती से पार पाने के लिए हमें मिलकर लड़ना होगा। ‘एससीओ को ऐसे देशों की आलोचना करने में संकोच नहीं करना चाहिए। ऐसे गंभीर विषय पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। हमें आतंक के वित्तपोषण से निपटने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाना चाहिए।’

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए बड़ा खतरा बना हुआ है। इस चुनौती से निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई आवश्यक है। आतंकवाद किसी भी रूप में हो, किसी भी रूप में हो, हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ना है।

यह भी पढ़ें- मुंबई-आगरा महामार्ग पर भीषण दुर्घटना! पंद्रह लोगों की मौत, कई घायल

अफगानिस्तान को लेकर कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि यह जरूरी है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल पड़ोसी देशों में अस्थिरता फैलाने या चरमपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए न किया जाए।

पीएम ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच सदियों पुराने मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। पिछले दो दशकों में, हमने अफगानिस्तान के आर्थिक और सामाजिक विकास में योगदान दिया है। 2021 की घटनाओं के बाद भी हम मानवीय सहायता भेजते रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें
1 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एससीओ, यूरेशिया की शांति, समृद्धि, विकास के लिए प्रमुख मंच के रूप में उभरा है। यूरेशिया के साथ भारत के हजारों साल पुराने सांस्कृतिक और लोगों के आपसी संबंध हमारी साझा विरासत का जीवंत प्रमाण हैं।

2 : उन्होंने कहा कि एससीओ के अध्यक्ष के रूप में, भारत ने बहुमुखी सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए निरंतर प्रयास किए हैं। भारत एससीओ के सुधार और आधुनिकीकरण के लिए प्रस्ताव का समर्थन करता है।

3 : प्रधानमंत्री ने कहा कि विवादों, तनावों, महामारी से घिरे दुनिया के सभी देशों के लिए खाद्य, ईंधन, उर्वरक संकट बड़ी चुनौती है।

4 : प्रधानमंत्री मोदी ने एससीओ सम्मेलन में कहा कि हमें आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा, चाहे वह किसी भी रूप में हो। आतंकवाद क्षेत्रीय और वैश्विक शांति के लिए एक खतरा बन गया है, इससे निपटने के लिए निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है।

5 : एससीओ शिखर सम्मेलन में ईरान का स्वागत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि ईरान एक नए सदस्य के तौर पर एससीओ परिवार में शामिल होने जा रहा है।”

देखें यह वीडियो- महाराष्ट्र में सियासी हालात के बीच MNS का पोस्टर वायरल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.