Vande Bharat Express: पीएम मोदी ने 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, महाराष्ट्र रेलवे को मिली ये बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (12 मार्च) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात से कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

119

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने मंगलवार (12 मार्च) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) से कई रेलवे परियोजनाओं (Railway Projects) का उद्घाटन (Inauguration) और शिलान्यास (Foundation Stone Laying) किया। इसके साथ ही 10 नई वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) की भी सौगात दी गई है। वहीं रायपुर रेल मंडल के 18 वन स्टेशन वन उत्पाद का शुभारंभ किया गया। रायपुर रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, राज्यपाल हरिचंदन विश्व भूषण और मंत्री टंकराम वर्मा भी मौजूद रहे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”अगले पांच साल में रेलवे का कायापलट हो जाएगा। पहले रेलवे आरक्षण में दलाली होती थी, कमीशन का खेल होता था, लेकिन अब सब बंद हो गया है। रेलवे का कायाकल्प ही विकसित भारत की गारंटी है।”

यह भी पढ़ें – Haryana Politics: हरियाणा में बड़ा सियासी भूचाल, मुख्यमंत्री खट्टर अपने मंत्रिमंडल समेत देंगे इस्तीफा

‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ से स्टेशनों को फायदा होगा: सीएम एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे का कहना है, “आज पीएम मोदी ने 10 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। 10 ट्रेनों में से एक ट्रेन का उद्घाटन महाराष्ट्र में किया गया। राज्य में ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ से स्टेशनों को फायदा होगा।” इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इससे पहले, महाराष्ट्र को सात वंदे भारत ट्रेनें मिलीं। मैं इसके लिए पीएम और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देता हूं।”

मोदी गरीबी का दर्द जानते हैं कांग्रेस सांसद धीरज साहू
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज यहां के लोगों का सपना पूरा कर दिया है। देश को विकास की जरूरत थी। किसी को इसकी चिंता नहीं थी। लोगों को सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने की चिंता थी। मोदी ने देश की जरूरत को समझा। इसलिए रेलवे क्षेत्र में विकास के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी गई। मोदी ने गरीबी देखी है। इसलिए वह जानते हैं कि गरीबी का दर्द क्या होता है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.