जापान के हिरोशिमा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, जी-7 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान के हिरोशिमा पहुंच गए हैं। पीएम मोदी यहां जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।

207

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) वार्षिक जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में भाग लेने के लिए जापान (Japan) के हिरोशिमा (Hiroshima) पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने बताया कि वह यहां जी-7 में हिस्सा लेने समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 19 मई से 6 दिन के विदेश दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की यात्रा करेंगे। इस यात्रा के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।

पीएम मोदी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर हिरोशिमा आए हैं। दरअसल जापान जी-7 समूह के मौजूदा अध्यक्ष के तौर पर अपने शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और भारत को इसमें अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया गया है।

पीएम मोदी इन मुद्दों पर पीएम फुमियो किशिदा से चर्चा करेंगे
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर जापानी पीएम फुमियो किशिदा और कुछ अन्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। उन्होंने बताया कि जापानी प्रधानमंत्री किशिदा के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता में आर्थिक मामलों समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी। पीएम मोदी हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे।

यह भी पढ़ें- इमरान खान की बढ़ी मुश्किलें, अब होगी गहन तलाशी

जी-7 में क्‍या होगी चर्चा?
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि जी-7 समूह की बैठक में प्राथमिकताओं से जुड़े कई विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें कनेक्टिविटी बढ़ाना, सुरक्षा, परमाणु निरस्त्रीकरण, आर्थिक सुरक्षा, क्षेत्रीय मुद्दे, जलवायु परिवर्तन, खाद्य और स्वास्थ्य और विकास के अलावा डिजिटलीकरण, जैसे मुद्दे शामिल हैं। विज्ञान और प्रौद्योगिकी शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय मुलाकात
पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के साथ बैठक भी करेंगे। इसके बाद पीएम ऑस्ट्रेलिया के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे।

देखें यह वीडियो-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.